गाजीपुर। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में वोटिंग में अब महज कुछ दिनों का समय रह गया है। लेकिन राजनीतिक पार्टीयों की तैयारी अंतिम दौर जैसी प्रतीत हो रही। राजनेता वोट के लिए कुछ भी करने को तैयार है। इस बीच उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव ने आज गाजीपुर का दौरा किया। सपा नेता अपने दौरे से एक तीर से दो दो निशाने साधने में दिखें। एक तरफ तो पार्टी के लिए अधिकतम सीटें जितना चाहते है तो दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी के मौत के बाद परिजनों और माफिया मुख्तार अंसारी के चाहने वालों के लिए अपना हमदर्दी परोसना। ताकि आगामी चुनाव में समर्थकों का समर्थन पार्टी के पक्ष में हो।
परिजनों से मिले अखिलेश
सुबह खबर मिली कि आज पूर्व मुख्यमंत्री मुख्तार अंसारी की मौत पर शोक जताने के लिए गाजीपुर जाएंगे। दोपहर में अखिलेश आज अंसारी के मौत पर शोक जताने के लिए गाजियाबाद के फाटक स्थित सांसद अफजाल अंसारी के घर पहुंचे। उसके बाद उन्होंने मुख्तार अंसारी के घर पहुंचकर शोक संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्री यादव मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी, शोएब अंसारी, शिवकतउल्लाह अंसारी, उमर अंसारी समेत अब्बास की पत्नी और मुख्तार की बहू निकहत से मुलाकात किया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने मौत से पहले उन्होंने जिस बात की आशंका जताई थी वो सच हो गई। मेरी मांग है कि ऐसे मौत की जांच हो और इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए। इससे पहले अखिलेश यादव के आगम को लेकर इलाके में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए थे। सांसद अफजाल अंसारी के आवास पर सपा नेता के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे। डीएम और एसपी के साथ ही पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात रही। अखिलेश यादव के आगमन की खबर से आवास के बाहर जुटी भीड़, और लोगों की सुरक्षा के कारण भीड़ और मीडियाकर्मियों को अंदर जाने से रोक दिया गया।
सरकार पर भरोसा नही : अखिलेश
वही मुख्तार अंसारी के मौत पर अखिलेश ने कहा कि आम लोगों की रक्षा सरकार की जिम्मेदारी हैं लेकिन सरकार जब खुद ऐसे कार्य करेगी तो क्या ही कहने। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे इस सरकार पर भरोसा नहीं हैं। इसलिए अंसारी की मौत की जांच सुप्रीम कोर्ट के सेटिंग जज की निगरानी में हो। उन्होंने कहा जांच से सबकुछ साफ हो जाएगा , लेकिन लोग सच्चाई जानते हैं।