Microsoft Server: माइक्रोसॉफ्ट में व्यवधान के कारण शुक्रवार को दुनियाभर में हड़कंप मच गया। इसने उड़ानों, बैंकों, मीडिया संस्थानों और कंपनियों के कामकाज को प्रभावित किया। इंटरनेट रुकावटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने बताया कि वीजा, एडीटी सिक्योरिटी, अमेजन, अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा सहित कई एयरलाइनों के कामकाज में व्यवधान आया।
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) दुनिया की सबसे बड़ी और मूल्यवान कंपनियों में से एक है। आइए, जानते हैं कि इसका मालिक कौन है और कंपनी की नेटवर्थ कितनी है।
‘द वैनगार्ड ग्रुप’ के पास कितना शेयर?
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के शेयरों का स्वामित्व संस्थागत, खुदरा और व्यक्तिगत निवेशकों के बीच बंटा हुआ है। संस्थागत निवेशकों की कंपनी में हिस्सेदारी लगभग 69.14% है। इनमें म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियां जैसी बड़ी संस्थाएं शामिल हैं। इनमें सबसे बड़ा शेयरधारक ‘द वैनगार्ड ग्रुप’ है, जिसके पास माइक्रोसॉफ्ट के लगभग 9% शेयर हैं।
किसकी कितनी हिस्सेदारी?
करीब 7.73% शेयर कंपनी के अंदरूनी लोगों के पास हैं, जिनमें कंपनी के अधिकारी और बोर्ड मेंबर शामिल हैं। इस श्रेणी में सबसे ज्यादा शेयर माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के पास हैं। मई 2024 तक नडेला के पास माइक्रोसॉफ्ट के 801,331 शेयर थे। कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स की हिस्सेदारी करीब 2.79% है।
यह भी पढ़ें : क्या है अखिलेश का मानसून ऑफर जिस पर केशव मौर्य ने किया पलटवार
कितनी है कंपनी की नेटवर्थ?
आखिर में आते हैं खुदरा निवेशक, यानी आम जनता। इसमें वे सभी लोग शामिल हैं जो शेयर बाजार में शेयर खरीदते और बेचते हैं। इनके पास माइक्रोसॉफ्ट के कुल शेयर का 23.13% हिस्सा है। 18 जुलाई 2024 तक माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप या नेटवर्थ 3.30 ट्रिलियन डॉलर थी। एक साल में इसका मार्केट कैप 30.18% बढ़ा है।