Gaurav Gogoi : कांग्रेस के गौरव गोगोई को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, केरल की ओर से के.सुरेश को बनाया गया मुख्य सचेतक

AICC के संगठन महासचिव सी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को पत्र लिखकर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के लिए उप-नेता, मुख्य सचेतक और दो सचेतकों की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी है।

Congress, OM Birla, Sonia Gandhi, Gaurav Gogoi, Lok Sabha
Gaurav Gogoi : कांग्रेस नेता गौरव गोगोई को लोकसभा में पार्टी का उप-नेता बनाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बारे में एक पत्र अध्यक्ष ओम बिरला को भेजा गया है। AICC के संगठन महासचिव सी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को पत्र लिखकर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के लिए उप-नेता, मुख्य सचेतक और दो सचेतकों की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी है।

कांग्रेस के डिप्टी लीडर बने गौरव गोगोई

उन्होंने बताया कि गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) निचले सदन में पार्टी के उप-नेता बनेंगे। वहीं, केरल से आठ बार के सांसद कोडिकुन्निल सुरेश पार्टी के मुख्य सचेतक बनेंगे। उन्होंने बताया कि विरुधुनगर के सांसद मणिकम टैगोर और किशनगंज के सांसद मोहम्मद जावेद लोकसभा में पार्टी के सचेतक बनेंगे।

यह भी पढ़ें : ‘कांग्रेस भस्मासुर… बीजेपी ने अखिलेश यादव को कांग्रेस के लिए चेताया, जानिए और क्या कहा

इससे पहले पार्टी ने राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाया था, जिन्हें बाद में इस पद पर नियुक्त किया गया। सी वेणुगोपाल ने कहा, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस और INDIA ब्लॉक की पार्टियां लोकसभा में जनता के मुद्दों को पूरी ऊर्जा के साथ उठाएंगी।”

Exit mobile version