कानून व्यवस्था को लेकर एनेक्सी भवन में महाबैठक खत्म, सीएम योगी ने दिए कई अहम निर्देश

लखनऊ। सीएम योगी की अध्यक्षता में एनेक्सी भवन में चल रही बैठक खत्म, यहां पर कानून व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की जा रही थी. सीएम योगी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए हैं. इस बैठक में वर्जुअली माध्यम से 2700 से अधिकारी शामिल हुए थे. सभी क मुख्यमंत्री ने कई जरूरी निर्देश दिए हैं.

वर्चुअली जुड़े 2700 से अधिक पदाधिकारी 

बता दें कि राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने एनेक्सी भवन में महाबैठक की. इसमें पुलिस विभाग के कई बड़े पदाधिकारी प्रत्यक्ष रूप से वहीं करीब 2700 अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअली जुड़े थे.

कई जिलों के कप्तान को लगाई फटकार 

मीटिंग के जरिए सीएम योगी ने पुलिस विभाग के कई पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. प्रदेश के थानों के साथ उन्होंने संवाद किया और कई जिलों के कप्तानों को जमकर फटकार लगाई गई. इसके साथ ही सुल्तानपुर में हुई घटना और हापुड़ लाठीचार्ज को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की है.

हरदोई के 5 थानों का अच्छा प्रदर्शन

कानून व्यवस्था में अच्छा प्रदर्शन वाले 10 थानों में हरदोई के 5 थाने शामिल हैं. कोतवाली सिटी हरदोई टॉप 10 थानों में पहले नम्बर पर है. वहीं कोतवाली देहात हरदोई टॉप 10 थानों में तीसरे नम्बर पर है. हरदोई का शाहबाद थाना, पिहानी थाना भी टॉप 10 में शामिल है.
इसके अलावा मीटिंग में सीएम ने औरैया,अंबेडकरनगर के कप्तान को सीएम ने फटकार लगाई है. प्रयागराज के बाद महाराजगंज की भी परफॉर्मेंस खराब है.

किसानों के प्रतिमंडल ने की सीएम से मुलाकात

बता दें कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल से सीएम योगी से की मुलाकात की है. ये मुलाकात 5 केडी CM आवास पर हुई है. मुख्यमंत्री ने किसानों की मांगों के निस्तारण का दिया आश्वासन दिया है. नए सत्र में यूपी में गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ेगा. नलकूप की बिजली माफ करने पर भी बात बनी. इसके अलावा आवारा पशुओं की समस्या के लिए हर जिले में IAS नोडल अफसर की तैनाती होगी.

महिलाओं के प्रति संवेदना बरतने की बात

लखनऊ में हुए मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को महिलाओं के प्रति ज़्यादा संवेदना बरतने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूल कॉलेज के बाहर ज्यादा मुस्तैदी रखने की हिदायत दी गई है और भू माफ़ियाओ को चिन्हित कर करवाई करने की बात कही गई है.

Exit mobile version