Ghaziabad : यूट्यूबर कुंवारी बेगम गिरफ्तार, बच्चों को सिखाती थी यौन शोषण के तरीके

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक महिला यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उसके ऊपर वीडियो बनाकर चाइल्ड अब्यूज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। महिला ने "कुंवारी बेगम" नामक चैनल का संचालन किया था

kuwari begum, who is kuwari begum, who is kunwari begum, kunwari begum video, youtuber kuwari begum

Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में यूट्यूब चैनल के सहारे बच्चों को लेकर आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने वाली यूट्यूबर शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि वे वीडियो बनाकर चाइल्ड अब्यूज के लिए लोगों को उकसा रही थीं और बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार को बढ़ावा दे रही थीं।

सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम (कार्यवाहक) रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस कमिशनरेट ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की सूचना प्राप्त की। इस वीडियो में एक महिला लोगों को चाइल्ड एब्यूज को लेकर उकसा रही थी। इस मामले में कौशांबी थाने में एक सोशल वर्कर ने शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद थाने में उचित धाराओं में केस दर्ज किया गया। महिला जिसे सोशल मीडिया पर चाइल्ड अब्यूज के लिए उकसा रही थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला से मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : 22 July से शुरु होगा मानसून सत्र… जानिए कैसे इतिहास रचने वाली पहली महिला वित्त मंत्री बनी निर्मला ताई 

Channel पर आपत्तिचनक कंटेंट करती थी अपलोड

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग तक मामला पहुंचने के बाद, गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस ने 12 जून को देर शाम में यूट्यूबर शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम के खिलाफ FIR दर्ज की थी। केस दर्ज होने के बाद, यूट्यूब चैनल से आपत्तिजनक कंटेंट वाले कुछ वीडियो हटा दिए गए। पुलिस ने आरोपी महिला यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं इस मामले की शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने कुवांरी बेगम का नाम शिखा मैत्रेय बताया है ये महिला खुद को गेमर बताती थी और इसके कुंवारी बेगम नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल बना रखा है। इस महिला के यूट्यूब चैनल पर की सारी अश्लील वीडियोज़ पाई गई हैं जिनसे वो बच्चों को गलत शिक्षा देने का काम करती थी।

Exit mobile version