Ghazipur Fire News: DFO ने 13 घंटे बाद भी गाजीपुर कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग को नियंत्रित नहीं किया क्यों?

Delhi Fire News: 21 अप्रैल को दिल्ली के गाजीपुर कूड़े के पहाड़ में लगी भयंकर आग को अभी तक फायर सेवा के कर्मचारियों ने बुझा नहीं पाया है। जानें, इसका क्या कारण है?

Delhi Fire News Today: 13 घंटे बाद भी फायरकर्मी गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग को नियंत्रित नहीं कर पाए हैं। स्थल पर एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां हैं जो आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं।

Hubballi Murder Case: नेहा के परिवार से फैयाजा के पिता ने मांगी माफी, कहा- “उसे ऐसी सजा दी जाए कि भविष्य में..”

अग्निशमन विभाग के एसओ नरेश कुमार ने कहा, “21 अप्रैल शाम 6 बजे गाजीपुर कूड़े के पहाड़ में आग लगने की सूचना मिली थी।” यहां दस से बारह दमकल गाड़ियां हैं। अभी तक कोई मानवीय क्षति नहीं हुई है।

Fire News

ये भीषण आग की वजह है

दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगातार आग लग रही हैं। फायरकर्मी उसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली फायर सर्विस विभाग के अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि गैस निकलने से लैंडफिल साइट में भीषण आग लगी।

लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट क्षेत्र में रहने वाले सुमित ने कहा, “आग की वजह से आसमान में धुएं के बादल छाए हुए हैं। मैं सांस लेने में मुश्किल हो रहा हूँ। प्रशासन आग पर नियंत्रण नहीं कर रहा है। बुजुर्गों का स्वास्थ्य धुएं से प्रभावित होगा।”

AAP सरकार के प्रति जिम्मेदार

बीजेपी नेता आशीष सूद ने गाजीपुर कूड़े के पहाड़ में लगी आग को लेकर दिल्ली सरकार को घेर लिया है। दिल्ली आग और धुएं की चपेट में है, उन्होंने कहा। उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार को इसके लिए दोषी ठहराया है। यह स्थिति सरकार की लापरवाही का परिणाम है।

Exit mobile version