समारोह का आयोजन
कल स्थानीय होटल नन्द रेसीडेंसी में रोटरी क्लब गाजीपुर ने अपना 70वां तथा इनर व्हील क्लब गाजीपुर ने अपना 33वां संयुक्त पदग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया…
रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो. चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे और सचिव रो. बरुन कुमार अग्रवाल को औपचारिक रूप से पदभार सौंपा गया। इनरव्हील क्लब में विनीता सिंह और राजश्री सिंह क्रमशः अध्यक्ष और सचिव के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम में डॉ० ओम प्रकाश सिंह डी.आई.जी वाराणसी रेंज मुख्य अथिति तथा श्रीमंती प्रीती सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं…
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष रो. सैयद जीशान जिया ने वर्ष 2023-24 में किए गए सामाजिक कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इसी तरह, इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा विनीता सिंह ने भी अपने क्लब की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।
समारोह की एक विशेष घटना में, डॉ. ओम प्रकाश सिंह को रोटरी क्लब गाजीपुर का मानद सदस्य बनाया गया, जबकि श्रीमती प्रीती सिंह को इनरव्हील क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की गई। इनरव्हील क्लब ने इस अवसर पर एक जरूरतमंद लड़की को साइकिल भी भेंट की।
सुप्रीम कोर्ट ने पीरियड लीव याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, केंद्र से कही ये बात
रोटरी क्लब की गतिविधियां
पदग्रहण समारोह कार्यक्रम में रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया ने वर्ष 2023-24 के कार्यकाल में किये गए सामाजिक कार्यों से सभी को अवगत कराया…
इनरव्हील क्लब की गतिविधियां इसके अतिरिक्त इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा विनीता सिंह ने वर्ष 2023-24 में उनके क्लब द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों से अवगत कराया…
मुख्य अतिथि का संबोधन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० ओम प्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा…
अपने संबोधन में, मुख्य अतिथि डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने रोटरी और इनरव्हील क्लब के सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, “निःसंदेह रोटरी क्लब तथा इनर व्हील क्लब शुरू से ही सामाजिक हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर काम करते आए हैं।”
कार्यक्रम का संचालन रो. उमेश चंद्र राय ने किया, जबकि स्वागत भाषण रो. विनय कुमार सिंह ने दिया। समारोह के अंत में, रोटरी क्लब के डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो. संजीव कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम का समापन
संचालन रो० उमेश चन्द्र राय व स्वागत भाषण रो. विनय कुमार सिंह ने किया… इस पदग्रहण समारोह में रोटरी और इनरव्हील क्लब के सदस्य अपने परिवार और मित्रों के साथ उपस्थित थे।