Ghazipur Murder Case : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हुए ट्रिपल मर्डर का एक मामला सामने आया है। इस घटना में धारदार हथियार से एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हो गई है। मृतकों में पति, पत्नी और उनका 20 वर्षीय बेटा शामिल हैं। ये घटना रात के रात के समय की है जिसकी जब पुलिसको सूचना मिली तो पूरी टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हत्या किसने और किस वजह से की गई है। जांच और पड़ताल जारी है ताकि इस मामले के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
आपको बता दें कि, यह मामला नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला गांव का है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से इलाके में भयंकर हड़कंप मच गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना का पता रात करीब 2 बजे चला, जब मृतक के परिजनों ने सूचना दी।
इस मामले को लेकर नंदगंज के थानाध्यक्ष का कहना है कि उन्हें ग्राम कुसम्ही कला के निवासी मुंशी बिंद (45 वर्ष), राम आशीष बिंद (20 वर्ष) और देवंती बिंद (40 वर्ष) की हत्या की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं और हत्यारों की तलाश में कार्रवाई कर रही है। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है और वर्तमान में शांति कायम है। अभियोग पंजीकृत कर अज्ञात विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।