Ghazipur: हीट वेव से निपटने के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में युद्ध स्तर पर तैयारी, आप भी जानिए सुरक्षा उपाय

Ghazipur: प्रचंड गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच, गाजीपुर का महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज हीट वेव से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Ghazipur: प्रचंड गर्मी के बढ़ते प्रकोप और शासन की गाइडलाइन जारी होते ही महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासीय मेडिकल कालेज गाजीपुर की टीम प्रिंसिपल डा. आानंद मिश्रा के नेतृत्‍व में हीट वेब से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए युद्ध स्‍तर पर तैयारी शुरु कर दी है। डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर मेडिकल कालेज में दस बेड का एसी वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा दो-तीन प्राइवेट एसी रुम बनाये गये हैं।

अस्पताल में पूरी तैयारी

पूरे मेडिकल कालेज अस्पताल में ठंडे पानी, कूलर और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।दवा और ओआरएस का स्टाक दोनों भरा हुआ है। मेडिकल कालेज के सभी चिकित्‍सकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्‍होने बताया कि जरुरत पड़ने पर 10-15 दिनों के अंदर 100 बेड का इं‍तेजाम हो जायेगा।

Ghazipur

आम लोग रहें जागरूक 

उन्‍होने जनपदवासियों से अपील किया है कि हीट वेब के संदर्भ में शासन द्वारा गाइडलाइन का शत-प्रतिशत का पालन करें। दोपहर में बाहर निकलने से बचें, यदि आवश्‍यक हो तो पूरे सुरक्षा के साथ सिर पर गमछा आदि से ढक कर बाहर निकलें। चटपटे और मसालेदार भोजन से परहेज करें। ज्‍यादा से ज्‍यादा शुद्ध पानी पीयें। ओआरएस का पैकेट हमेशा साथ रखें। यदि हीट वेब की प्रभाव शरीर पर महसूस होते ही तत्‍काल चिकित्‍सक से संपर्क करें।

Greater Noida: स्क्रैप माफिया और सरिया चोर रवि काना पर पुलिस की नजर, थाईलैंड से गिरफ्तारी होने की खबर

मुख्य बिंदु:

जनता से अपील:

Exit mobile version