Ghosi By Election 2023: घोसी सीट को लेकर संजय निषाद का विवादित बयान कहा उपचुनाव में हुई पाकिस्तान की इंट्री

Ghosi By Election 2023: घोसी सीट को लेकर संजय निषाद का विवादित बयान कहा घोसी सीट पर हुई पाकिस्तान की इंट्री

घोसी उपचुनाव के लिए काउंटिंग लगातार जारी है। इस बीच नतीजे से पहले यहां पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। बता दें कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने सपा के सुधाकर सिंह की बढ़त को लेकर कहा है कि अगर एरिया पाकिस्तान वाला है तो लगता है कि पाकिस्तान जीत रहा है और जब हमारे लोगों का आता है तो फिर वो लोग गायब होने लगते हैं।

वहीं घोसी उपचुनाव के परिणाम को लेकर कहा कि “शाम तक नतीजे आने दीजिए, जीत एमडीए की होगी, पूरे देश की पसंद मोदी, योगी और अमित शाह है। वहीं इस देश को आगे ले जाने में गरीबी खत्म करने में और भारत रो देश दुनिया में आगे ले जा रहे हैं इसलिए देश की जजनता हमारे साथ है। जनता जनार्दन साथ में है इसलिए हम काम कर पा रहे हैं.

 

Exit mobile version