Google News : अब चोरों का बचना हुआ मुश्किल, सामने आया गुगल का ये नया फीचर, जिसने चोरो से सुरक्षा को बनाया आसान

Google I/O 2024 के दौरान एक नया फीचर सामने आया है इसका नाम एंटी थेफ्ट फीचर है। इस फीचर की टेस्टिंग अब शुरू की गई है। जिसमें अब तक सामने आया है कि ये फीचर अपने आप में ही बेहद खास है

Google, Android, Anti theft feature, New Anti Theft feature, Google Theft detection

Google News : Google I/O 2024 के दौरान एक नया फीचर सामने आया है इसका नाम एंटी थेफ्ट फीचर है। इस फीचर की टेस्टिंग अब शुरू की गई है। जिसमें सामने आया है कि ये फीचर अपने आप में ही बेहद खास है और जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये फीचर मुख्य रूप से तीन तरह से काम में लाया जा सकता है।

आइए आपको बताते हैं कि ये तीन फीचर क्या हैं, इनमें से अगर हम पहले फीचर की अगर बात करें तो यह Android मोबाइल के लिए एक सुरक्षाकर्मी की तरह काम करेगा, जो उपयोगकर्ता की डेटा और डिवाइस की सुरक्षा में मदद करेगा। दूसरे फीचर में इससे Android फोन की चोरी पर भी लगाम लगेगी, जिससे उपयोगकर्ता अपने डिवाइस को अगर चोरी होने पर खो देते हैं, तो इसे ट्रैक और सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। और इसके साथ ही तीसरे फीचर में उपयोगकर्ता को उनके फोन के डेटा को अनधिकृत उपयोग से बचाने में मदद करेगा।

आपको बता दें कि, Google I/O 2024 में टेक जगत की दिग्गज कंपनी ने नया थेफ्ट डिटेक्शन फीचर लॉक के बारे में जानकारी दी है। यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है और यह पता लगाता है कि फोन चोरी हो गया है या नहीं। गूगल ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसकी शुरुआत ब्राजील से हुई है।

चोरी के बाद फोन को लॉक कर देगी ये टैकनीक

गूगल अपनी शानदार रिसर्च टैकनलॉजी के लिए काफी जाना जाता है ये हर तरीके से सभी यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद चीज़ के रूप में शुरूआत से ही उभरा है। वहीं अब इसका एक और नया फीचर सामने आया है और माना जा रहा है कि गूगल का यह फीचर काफी उपयुक्त साबित हो सकता है। स्मार्टफोन की चोरी होने के बाद यह टेक्निक फोन को लॉक कर देगी, जिससे उसमें से कोई भी डेटा, फोटो, या UPI ऐप के माध्यम से पेमेंट नहीं किया जा सकेगा। नए एंटी थेफ्ट फीचर का मुख्य उद्देश्य यह है कि यूज़र्स के डेटा को सुरक्षित रखना, जो कि स्मार्टफोन में संग्रहित होता है। गूगल के अनुसार, यह नया फीचर हमेशा यूज़र्स के डेटा की सुरक्षा की गारंटी देगा, चोरी होने के बाद या चोरी होने के समय।
तीन तरीके जिनसे चलेगा गूगल का ये नया फीचर
सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल का ये फीचर आपके फोन में इन तीन तरीकों से काम करेगा –
1. गूगल एआई का इस्तेमाल करके डिटेक्ट करेगा कि हैंडसेट चोर के पास है या असली मालिक के पास है। कुछ ही क्षणों में यह फीचर चोरी हुए मोबाइल को डिटेक्ट करेगा और उसे लॉक कर देगा।

2. यूज़र्स रिमोटली अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए वे किसी दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं और एक प्रोसेस को फॉलो करके चोरी हुए मोबाइल को लॉक कर सकते हैं।

3. ऑटोमैटिक रूप से चोरी हुए मोबाइल को लॉक कर दिया जाएगा। फोन जब लंबे समय तक इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होता, तब यह आपत्तिजनक गतिविधियों से बचाव के लिए ऑटोमैटिक रूप से लॉक हो जाएगा।

Exit mobile version