Greater Noida: सुपरटेक सोसाइटी में लगी भीषण आग, पड़ोसियों ने अपने सूझ-बूझ से बुझाई आग

Greater Noida

xr:d:DAGBRFBSwh0:45,j:6129823631190729337,t:24041113

Greater Noida: शहर स्थित सुपरटेक इको विलेज-2 हाउसिंग सोसायटी में आग लग गई। इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा होता, आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कीमती सामान जलकर राख हो गये, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना के बाद सोसायटी में दहशत का माहौल हो गया, लेकिन आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पड़ोसी निवासियों की त्वरित सोच और कार्रवाई की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

सुपरटेक इको विलेज-2 में लगी आग

पूरा मामला बिसरख थाना क्षेत्र ग्रेटर नोएडा स्थित सुपरटेक इको विलेज-2 हाउसिंग सोसायटी (Greater Noida) का है। आग टावर बी-2 की सातवीं मंजिल पर लगी। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से एक फ्लैट की बालकनी में लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इससे पहले कि कोई अनहोनी होती, आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार दोपहर की है और एयर कंडीशनिंग सिस्टम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।

Exit mobile version