ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, आम्रपाली बिल्डिंग की गिरी लिफ्ट, 9 की मौत

ग्रेटर नोएडा के एक मूर्ति के पास स्थित आम्रपाली बिल्डिंग में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पेसिंजर लिफ्ट गिरने से आम्रपाली की 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मामला थाना बिसरख क्षेत्र का है.

आम्रपाली बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा उस दौरान हुआ जब लिफ्ट में कई लोग सवार थे। जिसके बाद 9 लोगों की मौत हो गई। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची है। इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर के शोक जताया है।पक

बताया जा रहा है कि बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी एक मूर्ति के पास आम्रपाली ड्रीम वैली बिल्डर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान अचानक काफी ऊंचाई से लिफ्ट नीचे गिर गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं, किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी। वहीं मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी।

Exit mobile version