Greater Noida: स्क्रैप माफिया और सरिया चोर रवि काना और उसकी माशुका की थाईलैंड के बैंकॉक से गिरफ्तारी की खबर

Greater Noida: गैंगस्टर रवि काना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि रवि काना को थाईलैंड से गिरफ्तारी कर लिया गया है, हालंकि अभी इस बात की पुष्टि नही हुई है. जानकारी के मुताबिक नोएडा (Greater Noida) पुलिस लगातार थाईलैंड  पुलिस से संपर्क बनाई हुई है. नोएडा पुलिस द्वारा लुक आउट और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

माशुका के साथ काना भी गिरफ्तार

दाखिल चार्जशीट में रवि को काले कारोबार का सरगना बताया गया है. काजल इसमें बराबर की हिस्सेदार है. खबर सामने आई है कि  काना के साथ उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा को थाईलैंड के बैंकॉक से गिरफ्तार होने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस लगातार थाईलैंड पुलिस से संपर्क में थी. जानकारी के मुताबिक जल्द ही नोएडा पुलिस रवि काना और काजल झा को भारत लेकर आएगी. काजल झा रवि काना के सारे काले कारोबार की जानकारी थी.

Greater Noida

यह भी पढ़े: जानिए अलीगढ़ का चुनावी समीकरण, कौन देगा किसको मात, किसे मिलेगी सत्ता?

150 करोड़ की संपत्ति

पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट मामले में पूरे काले कारोबार का खुलासा करते हुए आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. पुलिस अब तक रवि और उसके साथियों की 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर चुकी है. गैर जमानती वारंट जारी होने और पुलिस द्वारा उसके घर पर छापेमारी के बावजूद रवि ने आत्मसमर्पण नहीं किया है. आशंका है कि वह अपनी महिला मित्र काजल के साथ विदेश में हो सकता है. पुलिस कार्रवाई करती इससे पहले ही रवि थाईलैंड भाग गया था.

 

Exit mobile version