Gujrat : गुजरात से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। हाल ही में अमरेली जिले के सुरगापारा गांव में एक बच्ची गहरे बोरवेल में गिर गई और उसे बचाने के लिए 17 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बच्ची को बोरवेल से निकाला गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
रेस्क्यू टीम ने उस बच्ची को अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु की घोषणा कर दी। बच्ची को मृत हालत में ही बोरवेल से निकाला गया था। वह करीब 50 फीट गहराई में फंसी थी। इस हादसे से उसके माता-पिता बेहाल हैं। पूरे इलाके में शोक की लहर छाई हुई है। हादसे के स्थान पर 108 एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, और NDRF की टीमें मौजूद थीं। बच्ची को ऑक्सीजन पहुंचाया गया था, लेकिन उसकी जान बचाना संभव नहीं रहा।
बच्चों के साथ खेलते समय हुआ हादसा
फायर ब्रिगेड के अधिकारी HC गढ़वी ने बताया कि बच्ची उसके पिता करणभाई और मां के साथ खेत में थी। उन्होंने कपास लगा रहे थे। बच्ची को दूध पिलाकर और दूसरी बच्चियों के साथ खेलने के लिए छोड़ा गया था। इस दौरान उसे चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वे दौड़कर वापस आए, तो दूसरे बच्चों ने बताया कि बच्ची बोरवेल में गिर गई है। इसके बाद उन्होंने सरपंच को हादसे की सूचना दी।
ये भी पढ़ें : Pandit Pradeep Mishra का राधा रानी को लेकर विवादित बयान, संत समाज हुआ नाराज़, लोगों ने इंदौर में फूंका पुतलाअपने स्तर पर बच्ची को बोरवेल से निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। NDRF की टीम को भी बुलाया गया, जिनकी जांच के बाद पता चला कि बच्ची करीब 50 फीट की गहराई पर फंसी है। उन्होंने बच्ची तक कैमरा पहुंचाया, तब पता चला कि बच्ची के दोनों हाथ नीचे हैं। वह सीधी फंसी है। उसकी नाक और आंखें दिख रही हैं।