Gurugram: यूट्युबर Elvish Yadav पर मारपीट के आरोप में FIR दर्ज, ‘मैक्सटर्न’ नाम के यूट्यूबर को मॉल में बुलाकर पीटा

Elvish Yadav

Gurugram: बिग बॉस ओटीटी विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव Elvish Yadav का किसी से मारपीट का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर दिन भर ट्रेंड करता रहा. एल्विश यादव Elvish Yadav और उसके साथियों ने सेक्टर 53 के साउथ पॉइंट मॉल में यूट्यूबर सागर ठाकुर, जिन्हें ‘मैक्सटर्न’ के नाम से भी जानते है, उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है.

एक शिकायत के बाद, सेक्टर 53 थाने की पुलिस ने आईपीसी की धारा 149, 147, 323 के तहत मामला दर्ज किया है. शुक्रवार देर रात मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एल्विश यादव को आरोपी बनाया गया है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एल्विश यादव ने दोपहर एक बजे एक्स पर वीडियो पोस्ट कर पूरी घटना के बारे में बताया है.

‘मैक्सटर्न’ ने पुलिस शिकायत में बताया

दिल्ली के समता विहार के मुंकदपुर निवासी सागर ठाकुर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘मैक्सटर्न’ के नाम से भी जाना जाता है. उनके हजारों-लाखों फॉलोअर्स हैं. उन्होंने बताया कि वह एल्विश यादव को 2021 से जानते हैं. मैक्सटर्न ने शिकायत में कहा कि एल्विश यादव के हालिया नफरत भरे भाषण के कारण वह परेशान थे, इसलिए वह उनसे बातचीत करना चाहते थे.

यह भी पढ़े: ‘ओवैसी की पार्टी आपसे 5 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रही है’ इस सवाल को सुनते ही भड़के अखिलेश यादव

आरोप के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 12 बजे जब वह एल्विश से मिलने गुरुग्राम पहुंचे तो साउथ स्थित स्टोर पर पहुंचते ही एल्विश यादव ने अपने आठ-दस साथियों के साथ गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी. सेक्टर 53 स्थित प्वाइंट मॉल को एल्विश ने जान से मारने की धमकी भी दी. मैक्सटर्न ने आरोप लगाया कि एल्विश भी शराब के नशे में था.

एल्विश ने रखा अपना पक्ष

एल्विश यादव ने वीडियो में पूरे घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. एल्विश ने बताया कि उन्होंने मुंबई में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का एक मैच खेला था. मैच के कुछ वीडियो और तस्वीरें मुनव्वर फारुकी के साथ वायरल हुईं. इसके बाद कुछ लोगों ने उनके बारे में हिंदू धर्म से जुड़ी कई टिप्पणियां कीं. इससे विवाद काफी बढ़ गया.

यह भी पढ़े: Tech Ki Khabar: Laptop की बैटरी लाइफ बचाना है तो न करें यह पांच गलती, जाने क्या हैं टिप्स…

एल्विश और सागर ठाकुर के बीच सोशल मीडिया पर तीखी नोकझोंक हुई. विवाद बढ़ने पर एल्विश ने वीडियो में बताया कि कुछ व्यक्तियों ने गलत पोस्ट किया था और उनके स्थान पर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा कि वह इस तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर कोई असहज महसूस करता है तो वे उसे अनफॉलो कर सकता हैं. ये लोग फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस तरह का व्यवहार करते हैं.

इस मामले की जानकारी देते हुए सेक्टर-53 के पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत करने पर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वीडियो को भी कब्जे में लिया है. मामले के खिलाफ जांच चल रही है.

Exit mobile version