Gurugram News : घर के बाहर गाड़ी लगाने पर गुस्साए पड़ोसी ने आईटी मैनेजर को कार से घसीटकर कुचला

गुरुग्राम में गाड़ी से घसीटकर एक पड़ोसी की हत्या किए जाने का एक गंभीर मामला सामने आया है।

Gurugram, Crime News

Gurugram News : गुरुग्राम से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है। जहां पर एक आईटी कंपनी के मैनेजर को उसके पड़ोसी ने बुरी तरह से घसीटकर कुचल ही दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसको इस तरह से कुचलकर जान से मारने के पीछे के कारण को जानकर आप हैरान ही रह जाएंगे।

दरअसल, हुआ ये कि क शख्स ने पड़ोसी के घर के सामने ही पार्क कर दी जिसके बाद उसकी किसी बाद पर उससे मुंह बहस हो गई और फिर वो पड़ोसी गुस्से में आ गया यहां तक की वो गुस्से से इतना आग बबूला हो गया कि उसने अपनी गाड़ी के बोनट पर उसके भाई को रखा और काफी दूर तक घसीट कर ले गया। इस घटना के बाद उस शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि ये घटना रविवार देर रात की सोहना रोड पर साउथ सिटी की बताई जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से ये घटना देर रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजा की, नामांकन से पहले काशी के कोतवाल से भी आशीर्वाद।

पड़ोसी के खिलाफ दर्ज हुआ केस

इस घटना के चलते जब मैनेजर को गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया तो उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आरोपी पड़ोसी के खिलाफ आईपीसी की धीरी 302, 307 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया। वहीं इस मामले को लेकर थाने के SHO का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि, अज्ञात मनोज भारद्वाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

Exit mobile version