जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

गढ़ी-सांपला-किलोई सीट से जेजेपी ने एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव लड़ रहे हैं।

Haryana Election

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है, जिनमें से 10 जेजेपी के और 2 एएसपी के हैं। इससे पहले पहली सूची में 19 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था।

दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम

दूसरी लिस्ट (Haryana Election) के अनुसार, जेजेपी ने पंचकूला से सुशील गर्ग, अंबाला कैंट से अवतार करधान, पिहोवा से डॉ. सुखविंद्र कौर, कैथल से संदीप गढ़ी, गन्नौर से अनिल त्यागी, सफीदों से सुशील बैरागी, गढ़ी सांपला-किलोई से एडवोकेट पंडित सुशीला देसवाल, पटौदी से अमरनाथ, गुड़गांव से अशोक जांगड़ा और फिरोजपुर झिरका से जान मोहम्मद को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, एएसपी ने अंबाला सिटी से पारूल नागपाल और नीलोखेडी से कर्ण सिंह भुक्कल को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़े: Haryana में कांग्रेस और भाजपा में विरोध और बगावत का दौर, जानें क्या है मामला

जानें किसे कहां से मिला टिकट

गढ़ी-सांपला-किलोई से जेजेपी की सुशीला देसवाल का मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से होगा। वहीं, अंबाला कैंट से जेजेपी के अवतार करधान का सामना भाजपा के नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से होगा।

भाजपा से अलग होने के बाद जेजेपी ने चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है, जिसमें जेजेपी 70 सीटों और एएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

गठबंधन की घोषणा के दौरान दोनों दलों के नेताओं ने कहा था कि वे किसान मुद्दों को प्राथमिकता देंगे और हरियाणा के विकास के लिए काम करेंगे। हरियाणा में नामांकन की अंतिम तारीख 12 सितंबर है, 5 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित होंगे।

Exit mobile version