Haryana Politics : हरियाणा में मचे सियासी घमासान के बीच CM खट्टर और सैनी JJP के विधायकों से मिलने पहुंचे  

हरियाणा सरकार इस समय अल्पमत में चल रही है इसी को लेकर यहां के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और वर्तमान सीएम नायाब सिंह सैनी मिलने के लिए पहुंचे

Remove term: CM Saini. ML Khattar CM Saini. ML KhattarRemove term: Haryana HaryanaRemove term: haryana news haryana newsRemove term: JJP MLA JJP MLARemove term: narendra modi narendra modi

Haryana Politics : लोकसभा चुनावों के चलते हरियाणा में इस समय सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनसे मिलने के लिए पहुंचे। चुनाव के बाद सामने आए परिणामों के मुताबिक इस समय हरियाणा सरकार घाटे में चल रही है और उसके हिस्से अल्पमत लगा है। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार के गिरने के आसार नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर 47 विधायकों का समर्थन मिलने का दावा किया जा रहा है।

इस समय हरियाणा की भाजपा सरकार अल्पमत में नज़र आ रही है। लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 2019 में 10 सीटों में से केवल 5 जीती हैं। यहां तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद, भाजपा की संख्या और भी कमजोर हो गई है।हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने जननायक जनता पार्टी (JJP) के दो विधायकों से मुलाकात की है। इसके बाद भाजपा जिन तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन में गिरा है। उन्हें फिर से पकड़ने के लिए कदम उठा रही है।

ये भी पढ़ें : इस बार कौन होंगे मोदी के खास मेहमान, कौन होंगे तीसरी शपथ के गवाह, जानिए यहाँ

हरियाणा में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। और इस संकट से उबरने के लिए बीजेपी JJP के कुछ विधायकों को अपनी तरफ की ओर आकर्षित करने में जुटी है। यह जानकारी सामने आने के बाद, जेजेपी के दो विधायकों की बातचीत और समर्थन बीजेपी को अपनी एक आवश्यकता बना सकते हैं। इसके साथ ही वे यहां दोनों पक्षों के बीच समझौते का माहौल बन सकता है। जिससे विधायकों की समर्थन में सुधार हो सकता है। इस हिसाब से कहा जा सकता है कि, हरियाणा में राजनीतिक गणित में बदलाव हो सकता है, जिससे सरकार की स्थिति मजबूत हो सकती है।

Exit mobile version