Hathras Kand SIT Report: हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ मामले की SIT रिपोर्ट डीजीपी ने सीएम योगी को सौंपी

Hathras Kand SIT Report

Hathras Kand SIT Report: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के मामले पर SIT रिपोर्ट आ गई है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर जाकर 15 पन्नों की इस रिपोर्ट को सौंपा।

रिपोर्ट में करीब 100 लोगों के बयान दर्ज

सीएम योगी ने 24 घंटे में इस रिपोर्ट को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर के नेतृत्व में एसआईटी ने (Hathras Kand SIT Report) यह रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में डीएम और एसपी समेत करीब 100 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। एसआईटी की टीम ने पूरे हादसे की जांच करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों, आयोजन से जुड़े लोगों और सेवादारों से बात की और तमाम जानकारी इकट्ठा की है।

राजनीतिक लोगों के नामों का भी जिक्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी प्रशांत कुमार से हाथरस मामले पर पूरी जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार, इस रिपोर्ट में कुछ राजनीतिक लोगों के नामों का भी जिक्र है, जिनके चुनाव में बाबा की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। इसके अलावा उन सभी एंगलों का जिक्र किया गया है जिनके साथ इस बाबा का संबंध होने के दावे किए जा रहे हैं।

मामले में साजिश की भी आशंका- योगी

इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद हाथरस का दौरा किया था। उन्होंने हादसे में घायल लोगों और मृतकों के परिवारों से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में उन्हें सांत्वना दी। सीएम योगी ने इस दौरान इस मामले में साजिश की भी आशंका जताई थी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब सत्संग में हालात बिगड़े तो बाबा के सेवादार वहां से भाग गए।

यह भी पढ़े: राहुल गांधी की सीएम योगी से मांग, “हादसे की हो जांच, पीड़ितों को मिले न्याय”

सीएम योगी ने न्यायिक जांच के भी आदेश दिए

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस कांड की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए थे। इससे पहले एसडीएम की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भोले बाबा के सत्संग में 80 हजार लोगों के शामिल होने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन इसमें ढाई लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे। आयोजन की पूरी जिम्मेदारी बाबा के सेवादारों ने ही संभाली हुई थी और पुलिसकर्मियों को उनकी जगह से हटा दिया गया था।

अबतक 123 लोगों की गई जान

हाथरस कांड में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 123 हो गई है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी अलीगढ़ और हाथरस पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका दुख साझा किया। राहुल गांधी ने इस दौरान प्रदेश सरकार से पीड़ितों को जल्द मुआवजा देने की मांग की।

Exit mobile version