Hathras Satsang Accident: सत्संग में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा, 27 महिलाओं समेत 75 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन?

Hathras Satsang Accident

Hathras Satsang Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा हुआ है। सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 27 महिलाओं समेत 30 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या 75 से भी अधिक हो सकती है।

यहां भोले शंकर के प्रवचन के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिससे सैकड़ों लोग गिर गए और कई लोगों को कुचलते हुए भीड़ (Hathras Satsang Accident) आगे बढ़ गई। बेहोश लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

सीएम योगी ने मामले का लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े: हाथरस में सत्संग में भगदड़, 100 की मौत, ज्यादातर महिलाएं और बच्चे; सैकड़ों लोग घायल

भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत

सूत्रों के अनुसार, हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलराई में भोलेबाबा के प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी थी। अनुमान के अनुसार लगभग बीस हजार लोग कार्यक्रम में पहुंचे थे। भीड़ और गर्मी के कारण लोग बेहोश होने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।

इस भगदड़ में कई लोग जमीन पर गिर गए और अन्य लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सैकड़ों गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Exit mobile version