Hathras Satsang News: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत ने सभी को विचलित कर दिया है। मृतकों में अधिकांश महिलाएं हैं। हादसे के कारणों (Hathras Satsang News) का पता जांच के बाद ही चलेगा, लेकिन एक चश्मदीद किशोरी ने स्थिति को विस्तार से बताया है।
देखिए News1india पर Exclusive…
यह किशोरी अपनी मां के साथ सत्संग में गई थी और उसने बताया कि वह खुद भी मरते-मरते बची है। उसकी मां घायल हैं और एटा के जिला अस्पताल में भर्ती हैं। ज्योति ने बताया कि सत्संग के दौरान बहुत भीड़ थी। सत्संग तीन घंटे तक चला और खत्म होने के बाद सभी लोग बाहर निकलने लगे।
यह भी पढ़े: सत्संग में भगदड़ मचने से अब तक 107 लोगों की मौत, कौन है सत्संग वाले भोले बाबा?
चश्मदीद ज्योति ने बताया कि पंडाल से निकलने का रास्ता बेहद संकरा था। बाहर निकलने की हड़बड़ी में लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और भगदड़ मच गई। बाहर मोटरसाइकिलें खड़ी थीं, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया था। पीछे से लोग धक्का देते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिससे कई लोग बेहोश होकर गिर गए और शायद कुछ मर भी गए थे। ज्योति ने कहा कि उसे और उसकी मां को एटा अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मां भी बेहोश थीं।