Hathras Stampede: अखिलेश यादव का बाबा से क्या है कनेक्शन? 2023 में सत्संग में हिस्सा लेकर किया था ट्वीट

Hathras Stampede

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार (2 जुलाई) की शाम सत्संग के दौरान एक बड़े हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर है। यह सत्संग नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा का था।

सत्संग के दौरान अचानक भगदड़ (Hathras Stampede) मच गई, जिसमें अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत की सूचना मिली है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

सपा ने हाथरस हादसे पर जताया दुख

इस बीच, समाजवादी पार्टी ने हाथरस में हुए हादसे पर कहा है कि सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुःखद है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें। नारायण साकार हरि के दरबार में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी पहले हाजिरी लगा चुके हैं।

अखिलेश यादव का बाबा से क्या कनेक्शन?

पिछले साल 2023 में, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने एक्स पर सत्संग में हिस्सा लेने की तस्वीरें साझा करते हुए एक पोस्ट भी लिखा था। इसमें अखिलेश यादव ने कहा था कि नारायण साकार हरि की सम्पूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय जयकार हो।

 

पीड़ित परिवारों को योगी सरकार मुआवजा दे- सपा 

इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने हाथरस हादसे पर प्रतिक्रिया दी है। सपा ने कहा है कि हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुःखद है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें। शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहने का संबल मिले।

सपा ने मांग की है कि पीड़ित परिवारों को योगी सरकार मुआवजा दे। बताया जा रहा है कि यह हादसा हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित सत्संग के दौरान हुआ।

यह भी पढ़े: सत्संग में भगदड़ मचने से अब तक 107 लोगों की मौत, कौन है सत्संग वाले भोले बाबा?

क्या है हाथरस भगदड़ का पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, हाथरस के सिकंदराराऊ जीटी रोड स्थित थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में आए लोगों में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका है। फिलहाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दर्जनों लोग बेहोशी की हालत में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, घायलों को टेम्पो, बस, ट्रक में डाल कर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस घटना को लेकर हाथरस जिले के डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

Exit mobile version