Hemant Biswa in Ayodhya: अयोध्या में भाजपा की हार पर क्या बोले असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

Hemant Biswa in Ayodhya

Hemant Biswa in Ayodhya: अयोध्या में बीजेपी की हार पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश में 543 सीटें हैं, कहीं जीतेंगे तो कहीं हारेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं और चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे।

सीएम हिमंत बिस्वा पहुंचे अयोध्या 

हिमंत बिस्वा सरमा (Hemant Biswa in Ayodhya) शनिवार को अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने पहुंचे। जब उनसे अयोध्या में बीजेपी की हार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि देश में 543 सीटें हैं, कहीं हारेंगे तो कहीं जीतेंगे। मोदी तो प्रधानमंत्री बन ही गए। भगवान राम के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं।

 

 

इससे पहले जवाहरलाल नेहरू तीन बार प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन मुझे खुशी है कि मोदी चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। इस दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अचानक देश में ईवीएम और चुनाव आयोग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बंद हो गई हैं। किसी को कोई अंदाजा है कि ऐसा क्यों हुआ? मुझे इसे लेकर चिंता हो रही है।

यह भी पढ़े: PM मोदी के शपथ समारोह को लेकर सुरक्षा के किए गए कड़े इंतज़ाम, जाने दो दिन तक किन चीज़ों पर लगी रोक

यूपी में भाजपा को सबसे बड़ा झटका

दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने 293 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी ने अकेले 240 सीटें जीती हैं। हालांकि, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को झटका लगा है। यहां बीजेपी सिर्फ 33 सीटों पर जीत सकी, जबकि एनडीए को 36 सीटें मिली हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 43 सीटें आई हैं, जिसमें अकेले सपा ने 37 सीटें जीती हैं।

Exit mobile version