Himachal By Election : बीजेपी ने दिया कांग्रेस बागियों को टिकट, इनका कटा पत्ता

Himachal By Election: BJP gave tickets to Congress rebels, their leaves cut off

नई दिल्ली। लोकसभा के साथ साथ हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा (Himachal By Election) सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। इनमें पार्टी ने राज्यसभा चुनाव मे पाला बदल ने वाले सभी कांग्रेस बागियों को उम्मीदवार बनाया है।

1 जून को विधानसभा के नतीजे

हिमाचल में लोकसभा के साथ साथ 6 विधानसभा सीटों पर (Himachal By Election) 1 जून को वोटिंग होगी जबकि लोकसभा के साथ ही नतीजें भी आएंगे।

बीजेपी ने इन्हें बनाया उम्मीदवार 

पार्टी ने धर्मशाला विधानसभा से 4 बार के विधायक सुधीर शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वही सुजानपुर से 3 बार से विधायक रहे राजेंद्र राणा, लाहौल स्पीति से 2 बार के कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर, बड़सर से 3 बार के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्‌टों और गगरेट से चैतन्य शर्मा को Himachal By Election  के लिए उम्मीदवार बनाया है।

इनका कटा टिकट

गौतलब है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के इन विधायकों ने क्रॉस वोट किया था। जिसके बाद ये सभी बागी पूर्व विधायक 3 दिन पहले ही 23 मार्च को नई दिल्ली स्थित भाजपा में शामिल हुए थे। इधर पार्टी ने लाहौल स्पीति से दिग्गज नेता और 2 बार के मंत्री रामलाल मारकंडा तथा कुटलैहड़ से पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर का टिकट काट दिया है।

3 सीटों पर By Election की तारीखों का ऐलान नहीं 

कांग्रेस के 6 विधायकों समेत 3 निर्दलीय विधायकों ने भी राज्य विधानसभा में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। हमीरपुर के आशीष शर्मा, नालागढ़ से केएल ठाकुर और देहरा के विधायक होशियार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। इन सीटों पर इलेक्शन कमीशन ने उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है।

Exit mobile version