Hindenburg Research Report : हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार रात जारी एक नई रिपोर्ट में सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अब उन आरोपों पर सेबी प्रमुख की पहली प्रतिक्रिया आई है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने एक बार फिर एक रिपोर्ट जारी की है। शनिवार को जारी नई रिपोर्ट में बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अब उन आरोपों पर सेबी चेयरपर्सन की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया और इसे चरित्र हनन का प्रयास बताया।
आरोपों में कोई सच्चाई नहीं सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने रविवार सुबह जारी एक संयुक्त बयान में कहा- 10 अगस्त को जारी हिंडनबर्ग रिपोर्ट में हमारे खिलाफ लगाए गए आरोपों के संदर्भ में हम कहना चाहते हैं कि हम रिपोर्ट में लगाए गए निराधार आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं। इसमें कहीं भी सच्चाई नहीं है। हमारा जीवन और वित्त एक खुली किताब की तरह है। हमें जो भी खुलासे करने थे, वह सारी जानकारी पिछले सालों में सेबी को दे दी गई है।
सभी वित्तीय दस्तावेज जारी कर सकते हैं
सेबी चेयरपर्सन और उनके पति ने आगे कहा- हमें अपने किसी भी वित्तीय दस्तावेज को सार्वजनिक करने पर कोई आपत्ति नहीं है। यहां तक कि जब हम निजी जीवन जी रहे थे, उस समय के वित्तीय दस्तावेज भी जारी किए जा सकते हैं। हम सभी दस्तावेज किसी भी अधिकारी को मुहैया करा सकते हैं।
बाद में जारी करेंगे विस्तृत बयान
उन्होंने Hindenburgके आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह सेबी द्वारा भेजे गए कारण बताओ नोटिस के जवाब में बदनाम करने की कोशिश है। सेबी चेयरपर्सन ने कहा कि पूरी पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए वह जल्द ही इस मामले में विस्तृत बयान जारी करेंगी।
Documents published by #Hindenburg clearly exposes connection between Adani & SEBI's chairperson.
She and her husband both needs to be arrested immediately. Urgent.
Where is Enforcement Directorate and CBI now? pic.twitter.com/Q3c7rFvDUT
— Bhavika Kapoor (@BhavikaKapoor5) August 11, 2024
Hindenburg की रिपोर्ट में ये आरोप
आपको बता दें कि Hindenburg रिसर्च करीब डेढ़ साल पहले पहली बार सुर्खियों में आई थी, जब उसने अडानी ग्रुप पर आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी। इस बार रिपोर्ट जारी करने से पहले हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपडेट में कहा था कि जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है। उसके बाद शनिवार देर शाम इसकी रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कहा गया कि अडानी समूह के खिलाफ सेबी की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है, क्योंकि सेबी चेयरपर्सन और उनके पति का समूह के साथ कथित संबंध है।