Lucknow Accident: लखनऊ के शहीद पथ पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों से भरी वैन पलट गई। यह वैन तेज गति से जा रही थी जब अचानक इसका टायर फट गया, जिससे वैन पलट गई। वैन में 12 बच्चे सवार थे, जिनमें से सात गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़े: शेख हसीना की शरण को लेकर UK विदेश मंत्री ने जयशंकर से की बातचीत
सूत्रों के अनुसार, वैन बच्चों को लेकर CMS गोमतीनगर (Lucknow) विस्तार स्कूल जा रही थी। हादसा तब हुआ जब वैन का टायर फट गया और वैन पलट गई। इस हादसे में घायल हुए 2 बच्चों को मेदांता अस्पताल और 4 बच्चों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े: मनीष सिसोदिया को राहत, कोर्ट से शराब नीति मामले में मिली जमानत
यह दुर्घटना शहीद पथ पर पलासियो मॉल के पास हुई। हादसे के बाद बच्चों को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। मेदांता में भर्ती 9 साल की आराध्या को वेंटिलेटर पर रखा गया है। वैन के पलटने के बाद पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार थार गाड़ी भी वैन से टकरा गई। यह हादसा सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुआ।