IAS Pooja Khedkar: महाराष्ट्र की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पुणे में प्रोबेशन पीरियड के दौरान विभिन्न मांगों को लेकर विवादों में घिरीं पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई की संभावना है।प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शारीरिक विकलांगता और ओबीसी कोटे का कथित रूप से दुरुपयोग कर पद प्राप्त करने के मामले में पुणे कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है।
इसके अलावा, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNA) ने भी महाराष्ट्र सरकार से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है, जिससे पूजा खेडकर पर कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है।
पूजा खेडकर का हुआ ट्रांसफर
8 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार ने पूजा खेडकर को धमकाने और अपमानजनक व्यवहार के आरोप में पुणे से वाशिम ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद उन्होंने गुरुवार को वाशिम में अपनी नई पोस्टिंग ज्वाइन की। पूजा खेडकर ने कहा, “मैं वाशिम जिला कलेक्टरेट में शामिल होकर खुश हूं और काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
जब उनसे लगे आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं और सरकारी नियम उन्हें इस मामले पर कुछ भी बोलने की अनुमति नहीं देते।
पूजा खेडकर पर लगे गंभीर आरोप
पुणे के कलेक्टर सुहास दिवसे ने पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) के दुर्व्यवहार के संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गद्रे को एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम कर दिया गया। महाराष्ट्र कैडर की 2023 बैच की आईएएस अधिकारी खेडकर पर शारीरिक विकलांगता और ओबीसी कोटे का दुरुपयोग कर पद प्राप्त करने का भी आरोप है।
उनके पिता, जो राज्य सरकार से वरिष्ठ प्रशासक के रूप में रिटायर हुए थे, पर जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों को कलेक्टर कार्यालय में एंटेचैम्बर पाने के लिए धमकाने का आरोप है।
यह भी पढ़े: MSP की गारंटी और कर्ज माफी नही… फिर से शुरु होगा किसान आंदोलन, SKM का बड़ा ऐलान
पूजा के वॉट्सऐप चैट्स से बड़ा खुलासा
पूजा खेडकर की वॉट्सऐप चैट्स भी सामने आई हैं, जिनमें वह केबिन, ट्रैवल आदि पर अपडेट मांगती नजर आ रही हैं। एनडीटीवी के अनुसार, उन्होंने कहा कि ज्वाइन करने से पहले यह सब हो जाना चाहिए था और अगर यह संभव नहीं है तो कलेक्टर से बात करने की आवश्यकता होगी। कलेक्टर दफ्तर की रिपोर्ट में बताया गया है कि पूजा खेडकर ने एक घर की भी मांग की थी।