IND vs AFG: अफगानिस्तान से आखिरी टी-20 मैच आज, जानिए कैसा है बेंगलुरु में भारत का रिकॉर्ड

IND vs AFG: Last T20 match against Afghanistan today, know how is India's record in Bengaluru

नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान(IND vs AFG) के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज बेगलुरु में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे से खेल जाएगा।

ग्राउंड रिपोर्ट

आंकड़ों के हिसाब से भारत के लिए बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम कुछ खास नहीं रहा है। भारत ने यहां कुल  7 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्हे तीन में जीत और तीन में हार का सामना किया है।भारत ने बेंगलुरु में अपना आखिरी टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था जिसमें उन्हें 6 रनों से जीत मिली थी। और उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। भारत ने बेंगलुरु में पहला टी20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 2012 में खेला था। जिस मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

कोहली नंबर वन बल्लेबाज

बेंगलुरु में भारत के लिए सबसे ज्यादा विराट कोहली ने पांच मैचों में 116 रन बनाए हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। धोनी ने यहाँ 4 मैचों में 110 रन बनाए हैं। लिस्ट में सुरेश रैना103 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें;  Fitch की रिपोर्ट में तेजी से बढ़ रहे अर्थव्यवस्था के बीच भारत की आर्थिक वृद्धि दर में संतुलन रहेगी

भारत का प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG:) भारत की संभावित इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान/वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.

Exit mobile version