IND vs AUS 2nd Test Live Score: एड‍िलेड टेस्ट में टीम इंडिया 180 रनों पर खत्म, स्टार्क ने झटके 6 विकेट

IND vs AUS 2nd Test Live Score : इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट आज से एडिलेड में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। टीम इंडिया में तीन बदलाव किए गए हैं।

IND vs AUS 2nd Test Live Score

IND vs AUS 2nd Test Live Score : इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट आज, यानी शुक्रवार 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो गया है। यह एक डे-नाइट टेस्ट है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। जो की घातक साबित हुआ है। टीम इंडिया में तीन बदलाव किए गए हैं, जिसमें रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और आर अश्विन की वापसी हुई है। वहीं, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को बाहर रखा गया है।

भारत की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। मिचेल स्टार्क ने मैच की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल को LBW आउट कर दिया। उसके बाद से खिलाड़ियों के पवेलियन जाने की लाइन लग गई। एड‍िलेड टेस्ट में टीम इंडिया 180 रनों पर ढ़ेर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने ज्यादा 6 विकेट झटके हैं। भारत की तरफ से नीतीश रेड्डी ने सबसे अधिक 42 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 37 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें : ‘पुष्पा 2’ को मिली बेहतरीन कामयाबी, ओपनिंग के दिन ही तोड़ दिखाया शाहरुख खान का रिकॉर्ड

IND vs AUS 2nd Test Live Score

(16:39 PM) ऑस्ट्रेलिया के पूरे हुए 50 रन 
ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। नाथन मैकस्वानी और मार्नस लाबुशेन की साझेदारी मजबूत होती जा रही है, और भारतीय गेंदबाज अब तक उन्हें ज्यादा सफलता नहीं दिला सके हैं।
(15:43 PM) भारत ने लिया अपना पहला विकेट

भारत को पहला विकेट मिल गया है। जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर ख्वाजा के बल्ले का किनारा लगा और गेंद स्लिप में गई, जहां रोहित शर्मा ने इसे पकड़ने में कोई गलती नहीं की।

(15:23 PM) बुमराह की गेंद से लगी रोहित शर्मा को चोट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को स्लिप में खड़े हुए चोट लग गई। बुमराह की गेंद पर स्लिप में नाथन मैकस्वानी का कैच आया, जिसे लेने के लिए ऋषभ पंत ने अपनी दाईं तरफ डाइव मारी। हालांकि, गेंद उनके दस्तानों से हल्की सी टकराकर रोहित की कलाई पर लग गई। इस कारण कैच नहीं हो सका और रोहित के हाथ से कैच भी छूट गया।

(14:23 PM) भारत 180 पर ऑलआउट
टीम इंडिया एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए नितीश रेड्डी ने सबसे अधिक 42 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 37 रनों की पारी खेली।
(14:14 PM) पेट कंमिंस ने किया बुमराह को किया आउट

44वें ओवर में पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह को आउट कर भारत को 9वां झटका दिया। दूसरे छोर पर नीतिश रेड्डी 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

(13:53 PM) पहले घंटे का खेल रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम

दूसरे सत्र के पहले घंटे का खेल भी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा। टी-ब्रेक के बाद कंगारू टीम ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के अहम विकेट झटक लिए।

(12:56 PM) 100 रन पर आधी टीम आउट

ऑस्ट्रेलिया के स्मार्ट बॉलर्स ने आधी भारतीय टीम को आउट कर दिया है। अब तक भारतीय टीम 100 रन बना पाई है।

(12:30 PM) रोहित शर्मा को भी लगी चपत

भारत की आधी टीम 100 रन के भीतर ही आउट हो गई है। भारत को पांचवां झटका 87 रन पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी खराब फॉर्म अब भी जारी है।

(12:10 PM) हुआ लंच ब्रेक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन खत्म हो चुका है। कुल 23 ओवर खेले गए, जिनमें टीम इंडिया ने 82 रन बनाये, लेकिन इसके साथ ही 4 विकेट भी गंवाए। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल आउट हो चुके हैं।
(11:38 AM) स्कॉट बॉलैंड के हाथों शुभमन गिल हुए आउट

भारतीय टीम के लगातार विकेट गिरते जा रहे हैं। अब शुभमन गिल भी 31 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया के 3 विकेट केवल 11 रन के भीतर गिर चुके हैं। गिल को स्कॉट बोलैंड ने आउट किया।

(11:22 AM) केएल राहुल आउट

भारतीय क्रिकेट टीम का दूसरा विकेट 69 रन के कुल स्कोर पर गिरा। केएल राहुल 37 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए।

(11:09 AM) भारतीय स्कोर पहुंचा 50 के पार
पहला विकेट गिरने के बाद, शुभमन गिल और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है। दोनों बल्लेबाज अब सेट हो गए हैं और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे हैं। इस समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 67 रन है, जिसमें शुभमन 30 रन और राहुल 37 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
(10:31 AM) पहले आउट का इशारा और फिर केएल को दिखाई गई थी नो बॉल
भारतीय ओपनर केएल राहुल को स्कॉट बोलैंड ने अपनी गेंदबाजी के पहले ओवर की पहली गेंद पर आउट कर दिया था, लेकिन वह नो बॉल साबित हुई। इसके बाद स्नीको मीटर में भी कोई स्पाइक नहीं दिखा। उसी ओवर में राहुल के बल्ले का किनारा लेकर गेंद स्लिप्स में गई, लेकिन उनका कैच ड्रॉप कर दिया गया।
(10:29 AM) केएल राहुल का चौका

9वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने चौथी गेंद बाहर डाली, जिस पर केएल राहुल ने जोरदार शॉट खेला और थर्ड मैन की दिशा में चार रन जोड़े। राहुल 28 गेंदों पर 7 रन के निजी स्कोर तक पहुंच गए हैं।

(10:19 AM) बाल-बाल बचे केएल राहुल
8वें ओवर में स्कॉट बोलैंड ने अपनी पहली गेंद पर केएल राहुल को अपना शिकार बना लिया था, लेकिन नो बॉल होने के कारण वह बच गए। हालांकि स्नीको मीटर में कोई हरकत नहीं थी, फिर भी राहुल पवेलियन की ओर बढ़ चुके थे।
(10:00 AM) शुभमन गिल ने झटके दो चौके
चोट के बाद वापसी कर रहे शुभमन गिल ने मिचेल स्टार्क के पहले ही ओवर में दो चौके जड़े। गिल अपने खेल में शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
(9:50 AM) स्टार्क ने यशस्वी को पहली गेंद पर कियां आउट
मिचेल स्टार्क ने मैच की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल को LBW आउट करके भारत को बड़ा झटका दिया है। जायसवाल गोल्डन डक पर आउट हुए।
Exit mobile version