IND vs ENG : सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम, आकाश दीप को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका

IND vs ENG; Indian team will try to win the series, Akash Deep may get a chance to make test debut

रांची। IND vs ENG हैदराबाद में पिछड़ने के बाद विशाखापट्टनम और राजकोट में जबरदस्त वापसी के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों का टेस्ट सीरीज का सफर अब रांची पहुंच गया है। 5 मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर जहां टीम इंडिया इस मैदान पर 2019 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतर रही है तो दूसरी तरफ भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है। पहले मैच में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए भारत ने IND vs ENG सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर रखी है। वहीं मेहमानों को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल जीत जरूरी होगी।

आकाश दीप को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज चौथे टेस्ट में टीम के साथ नहीं है। ऐसे में देखना बड़ा दिलचप्स होगा की टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह किसे मौका मिलेगा? कप्तान रोहित शर्मा स्पिनर अक्षर पटेल को वापस लेकर आएंगे या पेसर आकाश दीप को डेब्यू का मौका मिलेगा? सीरीज में अभी तक 3 मैचों में सबसे ज्यादा 15 विकेट हासिल कर चुके बुमराह को इस मैच के लिए रेस्ट दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड की जीत के साथ शुरुआत, लेकिन बढ़त भारत को

IND vs ENG  के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ शुरुआत जीत के साथ की थी। मगर उसके बाद उसे दोनों मैचों में हार का समान करना पड़ा। हैदराबाद में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 106 रनों की शानदार जीत हासिल कर 1-1 से बराबरी कर ली। जिसके बाद राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों की बड़ी शिकस्त दे सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल की।

भारत का प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (डब्ल्यू), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

Exit mobile version