IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई, घर में लगातार 17वीं जीत

IND vs ENG: चौथे टेस्ट में जीत के साथ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत ने सीरीज 3-1 की अजेय बढ़त बनाई।

रांची। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से इंग्लैंड को हरा दिया। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर समाप्त हो गई। फिर भारतीय स्पिनरों के आगे इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन पर ही सिमट गई। और भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में भारत ने पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चौथा टेस्ट मैच चौथे दिन ही समाप्त हो गया।

पांच विकेट से सीरीज जीत 

192 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (52*) के मदद से मेहमानों को 5 विकेट से हरा दिया। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। 6 विकेट के लिए गिल और जुरेल के बीच नाबाद 72 रन की पार्टनरशिप हुई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट शोएब बशीर ने लिए तो टॉम हार्टले और जो रूट को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें; दूसरी पारी में लंच तक भारत की मैच पर पकड़ मजबूत, सीरीज जीत से 74 रन दूर मेजबान

इंग्लैंड की दूसरी पारी

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में अश्विन और कुलदीप के आगे घुटने टेक दिए और टीम सिर्फ 145 रन बना पाई। टीम की ओर से जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए तो ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन खाता भी नहीं खोल सके।भारत की ओर से अश्विन ने 35वीं बार टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए। वहीं, कुलदीप यादव ने भी चार विकेट ले अंग्रेजों की कमर तोड़ दी। रवींद्र जडेजा को एक भी विकेट मिला।

Exit mobile version