नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैडं के बीच हिमाचल प्रदेश के ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया है, दरअसल पिछले मैच में चोटिल होकर टीम से बाहर हुए हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह दी गई है. इसके अलावा मोहम्मद सिराज को भी टीम में जगह दी गई है.
वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमें अपराजय
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं. ये टीमें इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे सफल टीम बनी हुई है. दरअसल भारत और न्यूजीलैंड ने 4-4 मुकाबले खेले हैं और चारों में शानदार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड 8 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल के टॉप 2 में बनी हुई है. रनरेट के हिसाब से देखें तो ये न्यूजीलैडं टीम का थोड़ा बेहतर है और ऐसे में ये टीम पॉइंट टेबल के टॉप पर बनी हुई है. लेकिन आज के मुकाबले से साफ हो जाएगा कि भारत और न्यूजीलैंड में से कौन सी टीम सबसे बेहतर है.
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.
IND vs NZ live 10.20: न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीतकर टीम इंडिया पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच गई. दरअसल भारत और न्यूजीलैंड अब तक अपराजेय थे, लेकिन अब कोहली और शमी बदौलत टीम इंडिया ने कीवी टीम को 5 विकेट से हराया. 5 में से पांचो मैच जीतकर टीम इंडिया 10 पॉइंट के साथ टेबल टॉपर हो गया है. वहीं न्यूजीलैंड 8 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर आ गया है.
IND vs NZ live 10.13: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत का पंजा लगाया. टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 95 रनों की पारी विराट कोहली ने खेली. वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए.
IND vs NZ live 10.08: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शतक से चुक गए. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने टीम इंडिया को जीत के दहलीज पर ला दिया, लेकिन वो अंत तक नाबाद नहीं रह पाए और अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में अपने 49वें शतक से चुक गए.
IND vs NZ live 9.14: लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए जीत मुश्किल नजर आ रही है. दरअसल भारतीय टीम ने 191 रनों पर अपना 5 विकेट गवां दिया है. वहीं क्रीज पर विराट कोहली अर्धशतक बनाकर और उनका साथ रवींद्र जडेजा दे रहे हैं.
IND vs NZ live 8.43: लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं. इस समय क्रिज पर केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं. यहां से जीत के लिए भारत करीब 100 रनों की जरूरत है.
IND vs NZ live 8.10: भारतीय क्रिकेट टीम को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है. बोल्ट ने उनको स्टेडियम बाउंड्री पर कैच आउट कराया. उनकी जगह क्रीज पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए हैं. वहीं दूसरी छोर पर विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs NZ live 7.50: खराब रोशनी की वजह से भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा था. लेकिन अब ये शुरु हो गया है. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs NZ live 7.40: 274 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही शानदार रही. फिलहाल मुकाबला खराब रोशनी की वजह से रुक गया है. 15.4 ओवर का खेल हुआ है, जिसमें 2 विकेट के नुकसान पर भारत ने 100 रन बना दिए हैं.
IND vs NZ live 7.25: 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को दोहरा झटका लगा है. अच्छी शुरुआत के बावजूद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल बड़ा स्कोर नहीं बना सके. 26 रन बनाकर थर्डमैन पर शुभमन गिल कैच आउट हो गए. अब क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs NZ live 7.18: भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका लगा है. अच्छे लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा लोकी फॉर्ग्युसन गेंद पर स्टंप आउट हो गए. अब उनकी जगह क्रीज पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए हैं. रोहित ने अपने पारी में 4 चौके 4 छक्के लगाए हैं.
IND vs NZ live 7.15: न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए बैटिंग पॉवरप्ले बहुत ही शानदार रहा. भारत ने बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा अलग ही रंग में दिखाई दे रहे हैं.
IND vs NZ live 7.05: भारतीय क्रिकेट टीम ने स्कोर बोर्ड पर 50 रनों का आकंड़ा पूरा कर लिया है. कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. 8 ओवर की समाप्ती पर जहां कीवी टीम ने 19 रनों पर अपना एक विकेट गवां दिया था. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिा ने बिना कोई विकेट खोए 52 रन बना दिए हैं.
IND vs NZ live 6.45: 3 ओवर की समाप्ती के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ से शुभमन गिल उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं.
IND vs NZ live 6.32: 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और क्रीज के दूसरी साइड उनका साथ देने शुभमन गिल उतरे हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहला ओवर बोल्ट से कराने की जिम्मेदारी दी है.
IND vs NZ live 6.08: बता दें कि वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैडं के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 273 रन बनाए अब भारत को जीत के लिए 274 रनों की जरूरत है. कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरेल मिचेल ने 130 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए इसके अलावा कुलदीप यादव को 2 और बुमराह और सिराज को भी 1-1 सफलता मिली.
IND vs NZ live 6.01: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने 273 रन बनाए. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 274 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया को जीत के लिए 274 रनों की जरूरत है.
IND vs NZ live 5.51: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम ने इंडिया को वापसी कराई है. इन्होंने खेल के 48वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर 2 सफलता प्राप्त की.
IND vs NZ live 5.45: 47वें ओवर में टीम इंडिया को छठवी सफलता मिली है. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चैपमैन का बहुत ही शानदार कैच विराट कोहली ने लिया. कीवी टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन है.
IND vs NZ live 5.35: 45ओवर की समाप्ती पर न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 245 रन है. अच्छे फॉर्म में दिख रहे मिचेल 110 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं.
IND vs NZ live 5.14: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल ने अपना शानदार शतक पूरा कर लिया है. नाबाद 100 रन बनाकर ये क्रीज पर अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की टीम अभी 4 विकेट गवां कर 222 रन बना चुकी है.
IND vs NZ live 4.58: भारतीय क्रिकेट टीम को चौथी सफलता मिल गई है. दरअसल टॉम लॉथम 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर एल्बीडब्लू आउट हुए. वहीं कीवी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है.
IND vs NZ live 4.52: न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. टीम की तरफ से मिचेल 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. अगर टीम इसी तरीके आगे बढ़ती रही तो भारत को जीत के लिए 300 से ज्यादा लक्ष्य मिल सकता है.
IND vs NZ live 4.47: 35 ओवर की समाप्ती के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन है. इस समय क्रीज पर टॉम लेथम और मिचेल बल्लेबाजी कर रहे हैं. मिचेल के अभी 83 गेंदों पर 79 रन है. कप्तान रोहित शर्मा से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 36 ओवर से वापसी कराई.
IND vs NZ live 4.38: मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई है. अच्छे लय में दिख रहे रचिन रवींद्र को शमी ने अपना शिकार बनाया. 75 रन बनाकर रवींद्र पवेलियन लौटे हैं. रवींद्र डेरल मिचेल के साथ मिलकर 150 से अधिक रनों की अच्छी साझेदारी निभाई. लेकिन शमी ने भारत को वापसी दिखाई.
IND vs NZ live 4.34: 33 ओवर की समाप्ती पर न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन है. कुलदीप यादव की गेंद पर लॉग ऑफ पर जसप्रीत बुमराह ने एक कैच छोड़ा है.
IND vs NZ live 4.28: न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और डेरेन मिचेल के बीच 147 रनों की बड़ी साझेदारी हो गई है. धर्मशाला की पिच पर 50 ओवर के खेल में एवरेज स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रनों का है, वहीं कीवी टीम 32 ओवर की समाप्ती पर 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना दी है.
IND vs NZ live 4.15: न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा ने अपने 10 ओवर का स्पेल पूरा करा दिया है. इस दौरान रवींद्र जडेजा को कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई. उन्होंने अपने कोटे के ओवर में कुल 48 रन खर्च किए.
IND vs NZ live 4.06: शुरुआती 2 विकेट गिरने के बाद रवींद्र और मिचेल के बीच एक जरूरी साझेदारी पनपी. दोनों बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा किया. रवींद्र 61 और मिचेल 58 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs NZ live 3.08: 13 ओवर की समाप्ती पर न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन है. इस समय क्रीज पर रवींद्र 20 रन और मिचेल 14 रन बनाकर टिके हुए हैं.
IND vs NZ live 3.03: गेंदबाजी पारी का 12वां ओवर से भारतीय स्पीनर रविंद्र जडेजा से कराई गई. मोहम्मद शमी के पिछले ओवर में जडेजा ने एक कैच ड्रॉप किया. 12 ओवर की समाप्ती पर न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन है.
IND vs NZ live 2.52: शुरुआती 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. पहले पॉलरप्ले में पूरी तरह से टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है. 10 ओवर की समाप्ती के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन है. भारत की तरफ से अभी तक तीन गेंदबाजों ने बॉलिंग करी है. इसमें गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की. दूसरी छोर से मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी पारी को संभाला और 8वें ओवर से शमी ने वापसी की. सिराज और शमी को एक-एक सफलता प्राप्त हुई.
IND vs NZ live 2.40: 8.1 ओवर की समाप्ती के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 19 रन है. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का 9वां ओवर शमी से कराया. उन्होंने अपने पहली ही गेंद पर विल यंग का विकेट चटकाया.
IND vs NZ live 2.33: 7 ओवर की समाप्ती पर न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन है. कीवी टीम की तरफ से यंग 16 रन बनाकर औररचिन 2 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
IND vs NZ live 2.25: 5 ओवर की समाप्ती पर न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन है. टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी गेंदबाजी की स्पैल डाल रहे हैं.
IND vs NZ live 2.16: भारतीय टीम को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई. लगातार संघर्ष करते हुए दिख रहे डेवेन कॉनवे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इस समय क्रीज पर यंग का साथ देने रवींद्र रचिन आए हैं.
IND vs NZ live 2.13: तीन ओवर की समाप्ती के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 9 रन है. कॉनवे के बल्ले से अभी एक भी रन नहीं निकला है, वहीं यंग 12 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे है. पारी चौथा ओवर मोहम्मद सिराज करा रहे हैं.
IND vs NZ live 2.06: सिराज की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के खेमे का पहला रन चौके के रूप में आया. विल यंग ने चौका जड़कर टीम का खाता खोला. सिराज के पहले ओवर में कुल 5 रन आए. 2 ओवर की समाप्ती के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 5 रन है.
IND vs NZ live 2.04: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए पहला ओवर मेडन डाला. स्ट्राइक पर डेवेन कॉनवे बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन बुमराह सटीक गेंदबाजी की बदौलत सारा बॉल डाट रहा. अब टीम इंडिया के लिए दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज करने उतरे हैं.
IND vs NZ live 2.00: टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी पारी की शुरुआत करने जसप्रीत बुमराह उतरे. वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करने डेविन कॉनवे और विल यंग उतरे हैं. टीम इंडिया आज के मुकाबले में बुमराह के साथ सिराज और शमी के तेज आक्रामक गेंदबाजी के साथ उतरी है.