जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यहां पर उन्होंने तमिलनाडु के सीएम एम. के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर पलटवार किया. पूरे इंडिया गठबंधन को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि, इंडिया गठबंधन सनातन धर्म का अपमान कर रहा है.
तुष्टिकरण की राजनीति कर रही विपक्ष- अमित शाह
चुनावी राज्य राजस्थान में सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार कर रही हैं. इसी बीच तमिलनाडु सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने विवादित बयान दिया था कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए. अब इस बयान के बाद से सियासी जंग छिड़ गई है. अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, ‘ दो दिनों से इंडिया गठबंधन सनातन का अपमान कर रही है, महागठबंधन के दो बड़े नेता कांग्रेस और डीएमके के नेता कह रहे हैं कि सनातन को समाप्त कर देना चाहिए. इस सभी लोगों ने वोट और तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए हमारी संस्कृति का अपमान किया है. ‘
पहली बार नहीं है जब सनातन का अपमान हुआ- शाह
शाह ने आगे कहा कि, ये पहला मौका नहीं है जब इन लोगों ने हमारे सनातन धर्म का अपमान किया है. इससे पहले मनमोहन सिंह ने कहा था कि बजट पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, लेकिन हम कहते हैं कि इस पर पहला हक देश की गरीबों, आदिवासियों और दलित-पिछड़ों का है. बता दें कि चुनावी राज्य राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस विधानसभा को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. बीजेपी द्वारा यहां पर परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाला जा रहा है. यहीं पर बीजेपी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस को निशाने पर लिया.