नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती 4 मुकाबला खेला जा चुका है. जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. श्रृखंला का आखिरी मैच 3 दिसंबर यानी रविवार को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17: सनी तहलका को अभिषेक कुमार के साथ हाथापाई करना पड़ा महंगा अब घर से हमेशा के लिए जाना होगा बाहर !
आखिरी दो मुकाबले से जुड़े श्रेयस अय्यर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने श्रृखंला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. दरअसल इस सीरीज की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है. वहीं सीरीज के आखिरी दो मैच में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा बन चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत वर्ल्ड कप फाइनल
बता दें कि दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले वर्ल्ड कप में टक्कर हुई थी. दरअसल क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 बार भिड़ंत देखने को मिली. भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया. इसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दिया, लेकिन फाइनल मैच में कंगारू टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटा भारत
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने हार का बदला ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हरा कर ले लिया है. इस महत्वपूर्ण श्रृखंला के साथ ही टीम इंडिया ने अपने टी-20 वर्ल्ड कप के तैयारियों को मजबूत करने में जुटी हुई है. भारत अपने अंतिम एकादश तैयार कर रहा है.