India vs Afghanistan : Super Over में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ, भारत ने क्लीन स्वीप किया सीरीज

India vs Afghanistan: Afghanistan clean sweep in Super Over, India clean sweeps the series

नई दिल्ली। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ Super Over में टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया। यह वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बड़ी जीत है। बेंगलुरु में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन बनाए। पिछले दो मैच में डक पर आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की पारी खेली। 212 रनों के जवाब में अफगानिस्तान ने भी 20 ओवर में पर 212 रन बना लिए और मैच ड्रा हो गया। जिसके बाद मैच का रिजल्ट दूसरे Super Over में निकला।

 टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप 

40 ओवर के खेल के बाद भी जब मैच का परिणाम निकल पाया तो,सुपर ओवर से मैच का परिणाम निकला। मैच में दो सुपर ओवर खेले गए। पहले सुपर ओवर में अफगानी टीम ने भारत को जीत के लिए 17 रन का लक्ष्य दिया और भारतीय टीम 16 रन बना सकी। जिसके बाद विजेता का फैसला दूसरे सुपर ओवर में हुआ। दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम के11 रन के लक्ष्य को अफगानी टीम हासिल नहीं कर पाई और रोमांचक मुकाबले हार गई। सुपर ओवर में जीत से भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर ली।

मैच के रिकॉर्ड्स

क्या हैं Super Over के नियम

Exit mobile version