मोहाली। India vs Afghanistan के बीच होने वाले 3 टी-20 मैचों के सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का यह आखिरी टी-20 सीरीज है। इसलिए यह वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिए अहम मुकाबला है। दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटी भारतीय टीम अफगानिस्तान को इस सीरीज में कड़ी टक्कर देना चाहेगी। सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली डेढ़ साल बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वपसी कर रहे है। ऐसे में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दर्शकों का लंबा इंतजार भी खत्म होने वाला है
कैसा रहेगा भारत का संभावित 11
पहले टी-20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव कप्तान रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं रहेगा। इस मुकाबले में विकेटकीपर की भूमिका में संजू सैमसन होंगे या जितेश शर्मा, यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि किसे मौका मिलता है। वहीं अर्शदीप सिंह फास्ट बॉलिंग की अगुआई करते हुए देखे जा सकते हैं। मुकाबले के लिए टीम इंडिया संभावित 11 में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/ रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
मौसम की मार
इस वक्त उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में मौसम के हिसाब से खिलाड़ियों के लिए पहला मुकाबला आसान नहीं रहने वाला। ठंड में अभ्यास करते भारतीय टीम के खिलाड़ियों का बीसीसीआई ने मैच से पहले एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी ठंड से परेशान नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई का यहवीडियो काफी वायरल हो रहा है।
आंकड़ों में दमदार भारत
India vs Afghanistan में भारतीय टीम के आंकड़ें अफगानिस्तान के खिलाफ मजेदार हैं। भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान से कभी नहीं हारी है। अब तक खेले गए कुल पांच टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने चार मैच जीते जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला। वर्ल्ड रैंकिंग में अभी भारतीय टीम नंबर-1 है जबकि अफगानिस्तान 10वें स्थान पर है।