India vs England : भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जाने किसे मिला पहली बार मौका

India vs England: Team India भारत और इंग्लैंड announced for the last 3 tests of India and England test match, know who got the chance for the first time

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को हरा कर सीरीज में बढ़त बनाई थीं । जिसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट में वापसी करते हुए भारत ने सीरीज में बराबरी हासिल कर लिया। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने बाकी के सभी मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

आकाश दीप को मिला मौका

बीसीसीआई ने बताया की सीनियर सलेक्शन कमेटी के बैठक में टीम को लेकर हुई चर्चा के बाद भारत और इंग्लैंड के लिए भारतीय खेमे का ऐलान किया गया। जारी टीम लिस्ट पूर्वत ही है। लेकिन अगले तीन मैचों के आकाश दीप को भारतीय टीम में जगह मिली है। वहीं विराट कोहली बाकी के सभी मैचों में अपने निजी कारणों के चलते बाहर रहेंगे। उनके अनुपस्थिति में सरफराज अहमद और रजत पाटीदार ने अपनी जगह बनाई है।

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की वापसी

वहीं चोट से परेशान चल रहे केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की भी वापसी हुई है। लेकिन फिलहाल उन्हें फिटनेस टेस्ट के बाद मेडिकल टीम की क्लियरेंस पर ही निर्भर रहना पड़ेगा। दोनों खिलाड़ी पहले टेस्ट में चोट के बाद बाहर हो गए थे। इन दोनों के अलावा भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज की भी वापसी हुई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच अगले 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल , रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा,अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप.

Exit mobile version