IndiGo की दिल्ली से वाराणसी की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, टॉयलेट में मिले टिशू पेपर पर लिखी ये बात

IndiGo: मंगलवार को दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम धमाका हुआ। सावधानी से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और विमान को जांच के लिए आइसोलेशन बे में भेजा गया। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि साइट पर एक विमानन सुरक्षा दल और बम निरोधक दस्ता है।

आपातकालीन गेट से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया।

दिल्ली से वाराणसी जा रही एक इंडिगो फ्लाइट में बम लगने की खबर से हड़कंप मच गया। विमान को तुरंत जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। समाचार एजेंसी एएनआई को एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर हैं।

IndiGo

दिल्ली से वाराणसी जा रही IndiGo फ्लाइट में बम की धमकी: प्रमुख बातें

टिशू पेपर पर ‘बम’ लिखा था

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने इंडिगो की वाराणसी से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट (6E2211) के टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था, लेकिन यह सिर्फ एक अफवाह थी।

सभी पर्यटक सुरक्षित निकाले गए।

दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि मंगलवार सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम लगने की सूचना मिली। क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची और इसे हल किया। आपातकालीन गेट से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं, फ्लाइट जांच की जा रही है।

Mumbai Bomb Threat: ताज होटल और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिली बम की धमकी, पुलिस अलर्ट

IndiGo ने बताया कि IGI एयरपोर्ट पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6E2211) को बम धमकी मिली थी। विमान को सुदूर खाड़ी में ले जाते समय सभी आवश्यक नियमों का पालन किया गया और सभी यात्रियों को आपातकालीन गेट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल, फ्लाइट की निगरानी जारी है। विमान को सभी सुरक्षा जांच पूरी होने पर वापस टर्मिनल क्षेत्र में लाया जाएगा।

Exit mobile version