INS Kochi Rescue : इंडियन नेवी ने फिर बढ़ाया देश का गौरव हूती मिसाइल अटैक से एक ऑयल शिप को बचाया

INS Kochi, Indian Navy

INS Kochi : समुद्री तट से एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है जिसमें जाबाज़ भारतीय नेवी के कमाल के साहस की हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, पनामा का झंडा फहराए एक ऑयल पोत समुद्र से होकर गुज़र रहा था। जिस पर हूती के चरंपंथियों ने अचानक हमला बोल दिया।

इसी हमले को लेकर जब अचानक लाल सागर के पास मैजूद स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर INS Kochi (INS Kochi Rescue) को इस एमरजेंस की सूचना दी गई तो भारतीय नेवी ने तुरंत आकर हमले से सभी को बचाने का काम शुरु कर दिया। जानकारी के मुताबिक हमले का शिकार हुए उस जहाज़ में उपस्थित करीब 30 लोगों का रेस्क्यू किया गया जिनमें से 22 लोग भारतीय मुल्क के थे।

मिसाइलों का टारगेट पोत माइशा और एमवी एंड्रोमेडा स्टार था

हूती विद्रोहियों के ऑयल टैंकर पर हमले के बाद भारतीय नौ सेना ने रैस्क्यू (INS Kochi Rescue) कर करीब 30 लोगों को बचाया है। अरब सागर में हुए इस विद्रोह पर गौर किया जाए तो विद्रोह में हूती विद्रोहियों ने पनामा झंडे वाले टैंकर एमवी एंड्रमेडा स्टार पर मिसाइलें दागी थी लेकिन इन मिसाइलों का असली निशाना सागर में या एक दूसरा व्यवसायिक पोत माइका और एमवी एंड्रमेडा स्टार था जो कि पनामा के झंडे वाला जहाज़ है। इस जहाज़ का संचालन सेशेल्स करता है। और क्योंकि अयल टैंक पर पनामा का ही जंडा सगा हुआ था।

ये भी पढ़ें : क्या प्रज्ज्वल रेवन्ना का स्कैन्डल बनेगा देवगोड़ा और जेडियस की राजनीति का अंत का कारण?

इसीलिए हूतियों ने इसे ही अपना निशाना बना डाला। बताया जा रहा है कि इस हमले के समय कोची के मिसाइलों ससे लेस होकर पहुंच जाने के बाद इस जहाज़ को कोई भी भारी नुकसान नहीं उठाना पड़ा। इस मामले को लेकर भारतीय नौसेने हाईकमान की तरफ से कहा गया है कि, समुद्र की इस घटना से लोगों को बचाने और नौसने के इस विध्वंसकारी हमले में आईएनएस कोच्चि को एक मिशन में तैनात किया गया था ये घटना 26 अप्रैल की है जब पनामा का झंडा लगाए हुए तेल टैंकर एमवी एंड्रोमेडा स्टार पर हमला किया गया था।

क्या है INS Kochi?

INS Kochi भारतीय नौसेना का एक युद्ध पोत है यह कोलकाता का दूसरा स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर है आपको बता दें कि इस जहाज़ की लंबाई करीबू 535फीट है यह 7500 टन का है। वहीं ये जहाज़ 2015 में नौसेना में शामिल किया गया था। जिसमें छ: तरह के आधुनिक सेंसर्स लगे हुए हैं। इस नौसेना जहाज में तीन प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और संदेश प्रणालियों के साथ सुसज्जित हैं। इसमें 32 बराक-8 और 16 ब्रह्मोस मिसाइलें हैं, साथ ही 1 ओटो मेलारा 76 मिमी नौसेना तोप, 4 एके-630 CIWS, 4 टॉर्पीडो ट्यूब्स, और 2 आरबीयू-6000 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर हैं। इस जहाज पर दो सी किंग या ध्रुव हेलिकॉप्टर भी ले जा सकते हैं।

Exit mobile version