Interim Budget 2024 : आज से संसद का बजट सत्र शुरू, कल पेश होगा अंतरिम बजट, जानिए कैसे होता बजट तैयार

नई दिल्ली। भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। 31 जनवरी से शुरू हो इस बजट सत्र का सेसन 9 फरवरी तक चलेगा। सत्र के दूसरे दिन यानि की 1 फरवरी को देश का अंतरिम बजट भी पेश किया जाएगा। सत्र के पहले दिन आज भारत के राष्ट्रपति मुर्मू संसद कर दोनों संदनों को संबोधित करेंगी।

संसद में बजट पेश करने का क्या है तरीका

बजट, Interim Budget 2024: Parliament's budget session starts from today, interim budget will be presented tomorrow, know how the budget is prepared.

सदस्यों का निलंबन रद्द

सत्र से पहले मंगलवार को 30 जनवरी को सत्र के दौरान कार्यवाही को लेकर सहयोग और देश के विकास में सकारात्मक भूमिका के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया किसंसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सस्पेंड हुए करीब 146 संसदों का निलंबन रद्द कर दी गई। जिसके बाद सभी संसद आज से शुरू हो रहे बजट सेसन के दौरान संसद में उपस्थित रह सकेंगे।

इन पर रहेगा सरकार का फोकस

कल पेश होने वाले अंतरिम बजट में सरकार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम जनता को बड़ी रियात दे सकती है। बजट सेसन के दौरान सरकार इन विषयों पर फोकस कर सकती है।

Exit mobile version