IPL 2024 : हार्दिक के बाद गुजरात को दूसरा बड़ा झटका, अब ये दिग्गज हुआ टीम से बाहर

IPL 2024: After Hardik, second big blow to Gujarat, now this veteran is out of the team

नई दिल्ली। (IPL 2024) आईपीएल के सुरू होने में अब महज एक महीने का समय रह गया है। कुछ दिनों में मैचों के शेड्यूल भी जारी कर दिए जाएंगे। इस बार आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयार हो चुकी हैं। लेकिन गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।

इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

दिसंबर में हुए आईपीएल की नीलामी के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम का साथ छोड़ दिया था। वो अब अपने पुराने टीम मुंबई के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन उनके बाद एक और दिग्गज टीम का साथ छोड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज Mohammed Shami आईपीएल 2024  से बाहर हो गए हैं। उन्हें बाएं टखने की चोट के चलते आईपीएल 2024 से बाहर होना पड़ा है।

इसलिए नहीं होंगे टीम का हिस्सा

33 साल के भारतीय तेज गेंदबाज Mohammed Shami  इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है। शमी ने आखिरी बार भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जिस मुकाबले में वो इंजर्ड हो गए थे, और फिर अभी तक चोट से उबर नहीं पाए है। इसलिए उनके आईपीएल खेलने पर संदेह है।

इस दिन होगा IPL 2024 के शेड्यूल का एलान

आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। जिसको लेकर खबर है कि आज मैचों के शेड्यूल का एलान शाम 5 बजे हो सकता है। आईपीएल के गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया था कि इस बार शेड्यूल का ऐलान दो चरणों में किया जाएगा। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण ऐसा किया जाएगा। इससे पहले 2019 में भी ऐसा किया गया था।

CSK और GT के बीच होगा पहला मुकाबला

आईपीएल का पहला मुकाबला पिछली बार के विजेता और उप विजेता के बीच खेला जाता है। इसलिए पहला मुकाबला का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में पांचवीं बार खिताब जीता था।

Exit mobile version