नई दिल्ली। IPL playoffs भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का बचा हुआ शेड्यूल जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो इस बार आईपीएल के 17 वे सीजन का कोई भी मैच विदेश में नही खेला जाएगा। सीजन के सभी 74 मैच भारत में निर्धारित किए गए हैं, जबकि प्रतियोगिता का IPL playoffs अहमदाबाद और चेन्नई में होगा।
चेन्नई और अहमदाबाद में IPL playoffs मुकाबले
क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर 21 और 22 मई को अहमदाबाद के मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल 24 और 26 मई को चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के पिछले साल के फाइनलिस्ट होने के कारण, उनके घरेलू स्थानों को प्लेऑफ़ के लिए चुना गया है। जहाँ चेन्नई फाइनल की मेजबानी करेगा। सीज़न के उद्घाटन मैच की भी मेजबानी भी चेन्नई में किया गया।
8 अप्रैल से हो सकते है दूसरे चरण के मैच
गौरतलब है कि पहले चरण में सीजन के पहले 21 मैचों की तारीखें जारी किया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने 22वें मैच कि तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। सीजन के दूसरे भाग की शुरुआत 8 अप्रैल को चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई के बीच खेला जाएगा।
देश से बाहर आईपीएल के आयोजन के कयास
देश में होने वाले आम चुनाव को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि बीसीसीआई यूएई में लीग के दूसरे चरण के आयोजन के लिए योजना बना रहा है। हालाँकि क्रिकबज से बात करते हुए, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उस संभावना से इनकार किया था और आईपीएल संचालन टीम सभी भारतीय केंद्रों पर आधारित एक सुव्यवस्थित कार्यक्रम की बात कही जा रही थी।