Jaipur Kidnapping Case : जयपुर के नाहरगढ़ में एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। एक सप्ताह पहले हुए अनुज अपहरण केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हिमाचल प्रदेश के सोलन से पुलिस ने न केवल अनुज को अपहरणकर्ताओं की कैद से मुक्त करवा लिया, बल्कि पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। 18 अगस्त को अनुज अपने दोस्त के साथ नाहरगढ़ की पहाड़ी पर घूमने गया था, तभी अपहरणकर्ताओं ने उसे अगवा कर लिया। इस दौरान, अपहरणकर्ता लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहे और 7 दिनों में पांच शहरों से फिरौती की मांग की। हालांकि, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में इन अपराधियों तक पहुंचकर अनुज को आठ दिन बाद उनकी कैद से बाहर निकाला।
अपहरणकर्ताओं की कैद से मुक्त होने के बाद अनुज ने बताया कि पहले दिन बदमाशों ने अच्छा व्यवहार किया और उसके मोबाइल का पासवर्ड ले लिया। उन्होंने उसे बताया कि वे उसे किडनैप कर चुके हैं और समय पर खाना भी दिया। लेकिन दो दिन बाद, जब अनुज ने बेड के नीचे पड़े सामान को आग लगा दी और बाथरूम में जाकर चिल्लाया, तो बदमाशों ने उसकी पिटाई की। अनुज ने बताया कि वह अपने दोस्त सोनी सिंह के साथ नाहरगढ़ गया था। बदमाशों ने दोनों को रोका, मारपीट की, उन्हें एक बोतल से कुछ पिलाया और बेहोश कर ले गए।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने एक विशाल पहाड़ी पर मकान किराए पर ले रखा था। वहां नींद की गोलियां, टेप, रस्सियां, धारदार हथियार, चाकू, पेचकस, और वॉकी-टॉकी मिले हैं। कमरे को पर्दों से पूरी तरह ढक रखा था ताकि बाहर की कोई भी लोकेशन न मिल सके, जिससे प्रतीत होता है कि आरोपी यहां पहले भी अपराध कर चुके हैं। गैंग का एक सदस्य फरार है, जिसकी तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
1 महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक-एक करके अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस उस होटल में पहुंची, जहां अनुज को बंधक बनाया गया था। होटल के कमरे में अनुज के साथ एक अपराधी भी सो रहा था, जिसे पुलिस की कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने अनुज को सुरक्षित रूप से मुक्त करा लिया और अपहरण की वारदात में शामिल एक महिला और चार युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वीरेंद्र सिंह, विनोद, अमित कुमार, जितेंद्र भंडारी और जमुना सरकार शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इस वारदात का मास्टरमाइंड सॉफ्टवेयर इंजीनियर वीरेंद्र सिंह है और उसकी लिव-इन पार्टनर जमुना सरकार है।
Global Outage On X : X प्लेॉफॉर्म में हुई ग्लोबल आउटेज की समस्या…
‘हेलो बेटा’ जयपुर पुलिस…! वीडियो वायरल
जयपुर पुलिस ने अनुज को उसके जन्मदिन पर बदमाशों के कब्जे से मुक्त कर दिया, और इस अंदाज से बदमाश भी चकित रह गए। पुलिस ने पीड़ित के सुरक्षित बचाव का एक वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी सोते हुए अनुज से कह रहे हैं, ” हेलो बेटा’ जयपुर पुलिस… अनुज, उठ जाओ बेटा, यह जयपुर पुलिस है, खुश रहो, हम तुम्हारे लिए ही आए हैं।”
एसीपी ने दी ये जानकारी
जयपुर के एडिशनल सीपी और ऑपरेशन चेकमेट के इंचार्ज कैलाश बिश्नोई ने बताया कि 18 अगस्त की रात आठ बजे उन्हें छात्र के अपहरण की सूचना मिली। पता चला कि संगरूर में पढ़ाई करने वाला अनुज प्रताप नगर के ऑटो ड्राइवर शिव लहरी का बेटा है। बदमाशों ने अनुज को उसके दोस्त को पीटकर कार से उठा लिया था। इसके बाद, मैंने डीसीपी राशि डोगरा डूडी के नेतृत्व में 50 पुलिसकर्मियों को तैनात किया। उन्होंने रात भर और अगले दिन तक ड्रोन और डॉग स्क्वाड की मदद से नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।