धर्मशाला। भारत के खिलाफ 5 मैचों के सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज James Anderson ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे किए। जेम्स एंडरसन का 700 वां विकेट कुलदीप यादव रहे। 700 विकेट के शिखर पर पहुंचने जेम्स एंडरसन पहले तेज गेंदबाज हैं।
भारत के खिलाफ James Anderson का रिकॉड
भारत के साथ खेले जा रहे सीरीज शुरू होने से पहले जेम्स एंडरसन को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि भारत में उनका प्रर्दशन बेहतर होगा और वो इतिहास रचेंगे। लेकिन सीरीज में 5 मैचों में उन्होंने सिर्फ 10 विकेट मिलें। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्हें मौका नहीं मिला लेकिन विशाखापत्तनम टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट लिए। राजकोट टेस्ट में जेम्स एंडरसन को एक विकेट और रांची में उन्होंने 2 विकेट चटकाए। एंडरसन नें धर्मशाला टेस्ट में 2 विकेट लिए।
एंडरसन का क्रिकेट करियर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज James Anderson ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में किया था। तब से लेकर आज तक उन्होंने 187 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 700 विकेट लिए। वहीं जेम्स एंडरसन ने अब तक खेले194 ODI में उनके नाम 269 विकेट हैं। वहीं जेम्स एंडरसन 19 टी-20 खेले हैं जिसमें उन्हें 18 विकेट हासिल हुए।
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)-133 टेस्ट- 800 विकेट
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)-145 टेस्ट- 708 विकेट
- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)-187 टेस्ट- 700 विकेट
- अनिल कुंबले (भारत)-132 टेस्ट- 619 विकेट
- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)-167 टेस्ट- 604 विकेट