Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एक तरफ कठुआ के बिलावर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। वहीं, राजौरी के थानामंडी इलाके में भी मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं। सेना के जवानों और आतंकियों के बीच लगातार फायरिंग जारी है।
इससे पहले कठुआ के बिलावर इलाके में मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए थे। उन्होंने आतंकी पर फायरिंग की थी, जिस दौरान उन्हें भी गोली लगी थी। इसके साथ ही इस मुठभेड़ में डीएसपी सुखबीर और एएसआई नियाज अहमद भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है।
कठुआ में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
कठुआ में मुठभेड़ में एक (Jammu and Kashmir) आतंकी मारा गया है। जम्मू जोन के आईपीएस एडीजी आनंद जैन और डीआईजी जेकेएस शिव शर्मा मौके पर मौजूद हैं और ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल इलाके में दूसरे आतंकी की तलाश जारी है। इलाके को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर लिया है और हर जगह कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कठुआ के कोग (मंडली) गांव में मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई जगहों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है।
ड्रोन में आतंकी दिखाई दे रहा है
इस बीच कठुआ में आतंकी के मारे जाने की ड्रोन तस्वीरें भी सामने आई हैं। ड्रोन में सुरक्षाबलों द्वारा मारा गया एक पाकिस्तानी आतंकी दिखाई दे रहा है। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन के अनुसार, सुरक्षा बलों ने शनिवार 28 सितंबर को इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्हें तीन से चार विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी।
#Exclusive: In a major operation in Kathua, security forces have neutralized a Jaish-e-Mohammed terrorist identified as a Pakistani national
UAV video from the site shows the body of the terrorist, who was killed by the forces. pic.twitter.com/aGkHOhaI33
— Jammu Kashmir News Network 🇮🇳 (@TheYouthPlus) September 29, 2024
कुलगाम में दो आतंकवादी ढेर
कुछ समय पहले (Jammu and Kashmir) कुलगाम नामक जगह पर कुछ बुरे लोगों, जिन्हें आतंकवादी कहते हैं, और सेना के बीच लड़ाई हुई थी। सेना ने बुरे लोगों को रोका और उनमें से दो को पकड़ लिया गया, लेकिन इस लड़ाई के दौरान हमें सुरक्षित रखने में मदद करने वाले पांच अच्छे लोग, जिनमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है, घायल हो गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान भी हो गई है। इनमें से एक आतंकवादी आकिब अहमद है, जो शेरगोजरी बडगाम के चदूरा का रहने वाला है। दूसरा आतंकवादी उमैस वानी है, जो कुलगाम के चावलगाम का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा संगठन के लिए काम करते थे। इस दौरान पुलिस ने आतंकवादियों के पास से 2 एके47 राइफल, 5 मैगजीन, पिस्तौल और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।