Jawan Box Office Collection: शाहरुख ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, पहले दिन मूवी कर रही 75 करोड़ की कमाई!

Jawan Box Office Collection

Jawan Box Office Collection

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख की बहुप्रतीक्षित मूवी जवान आज देश और दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, रिलीज के पहले दिन ही मूवी ताबड़तोड़ कमाई करते हुए नजर आ रही है. शाहरुख खान की जवान अपनी ही मूवी पठान के बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ रही है. बॉलीवुड एक्पर्ट की माने तो पहले दिन जवान 75 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए नजर आ रही है.

एडवांस बुकिंग में बिके 14 लाख से अधिक टिकट

बता दें कि किंग खान की पठान इसी साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसको लेकर फैंस का क्रेज देखने लायक था, लेकिन उनकी अगली फिल्म जवान इससे भी आगे निकलते हुए नजर आ रही है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रिलीज हुई फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों से अच्छे रिस्पॉन्स मिले हैं. जवान ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 14 लाख से अधिक के टिकट बेच दिए थे और इस लिहाज से ये पठान को काफी पीछे छोड़ते हुए नजर आ रही है.

फैंस शाहरुख की एंट्री की कर रहे तारीफ

बता दें कि फिल्म रिलीज के दिन एक्स (ट्विटर) और सोशल मीडिया पर ऑडियंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई है. खान की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच दीवानगी इस कदर है कि लोग इस फिल्म को मास्टपीस बता रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आ रही हैं. एटली कुमार की यह फिल्म एक्स पर सुबह से ही ट्रेंड कर रही हैं. फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने ‘जवान’ की सराहना करते हुए लिखा, ”शाहरुख की धमाकेदार एंट्री, क्या शानदार तरीके से एटली ने फिल्म का परिचय कराया है, मस्ट वॉच मूवी.” वहीं, एक दूसरे ने लिखा, “#जवान सुबह का शो देखा और यह हर सेकंड और निश्चित रूप से पैसा वसूल फिल्म है.

साउथ के जाने-माने एटली के निर्देशन में बनी फिल्म

बताते चले कि फिल्म साउथ के जाने-माने निर्देशक एटली के निर्देशन में बनी हैं इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में हैं. ओपनिंग डे पर किंग खान की ‘जवान’ कमाई के मामले में कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म का पहला शो सुबह 5 बजे ही रखा गया। दर्शकों को एसआरके की जवान काफी पसंद आ रही है. फैन जवान मूवी देख इतने खुश है कि उनकी खुशी का ठिकाना कम नहीं हो रहा है लोग सिनेमा घरो के बाहर ढोल-नगाड़े बजा रहे तो थियेटर में किंग खान के नारे लगा रहे हैदराबाद के एक फैन शाररुख के पोस्टर पर माला पहनाकर पोस्टर दूध तक चढ़ाया हैं.

Exit mobile version