Jharkhand: CM हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए सीएम आवास पहुंची ED, ईडी ने चिठ्ठी लिख सरकार से मांगी सुरक्षा

Jharkhand: ED reached CM residence to interrogate CM Hemant Soren, ED wrote a letter asking for protection from the government.

रांची। कथित जमीन घोटाले में झारखंड के CM  हेमंत सोरेन से आज ED दोबारा पूछताछ करेगी। मुख्यमंत्री से पूछताछ के दौरान ईडी ने सरकार से सुरक्षा के लिए  चिठ्ठी लिखी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी आज 1 बजे सीएम हाउस पूछताछ के लिए पहुंचेगी। इससे पहले ईडी मुख्यमंत्री से लगभग 7 घंटे पूछताछ की थी।

पूछताछ से पहले CM गायब

इससे पहले कल मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए ईडी ने मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची थी। लेकिन मुख्यमंत्री वहां नहीं मिले। लेकिन ईडी को उनके आवास पर लगभग 38 लाख रुपये कैश और एक बीएमडबल्यू कार जब्त कर ईडी अपने साथ ले गई। जिसके बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई। लगभग 31 घंटे के लिए CM हेमंत सोरेन के गायब होने को लेकर बीजेपी ने उन पर तंज कसे।

ये भी पढ़ें;  Interim Budget 2024 live: संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू, बजट सत्र से पहले पीएम की अपील आदतन हुड़दंग करने वाले संसद आत्म निरीक्षण करें।

प्रमुख इलाकों में निषेधाज्ञा लागू

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ को लेकर पूरे राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। इस दौरान शहर भर में धारा 144 लागू किया गया है। पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनात की गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने बताया की सीएम आवास, राजभवन और ईडी दफ्तर के 100 मिटर के दायरे में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की है।

Exit mobile version