J&K Terrorist Attack : 9 जून को जम्मू-कश्मीर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी जिसमें जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों के श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमले की खबर आई थी। जांच के मुताबिक इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल बताए जा रहे हैं।
इतमिनान से ये बस अपने रास्ते जा रही थी तभी बीच रास्ते में आतंकवादियों ने इस बस पर हमला बोल दिया और बस पर गोलियों की बरसात शुरु कर दी जिसमें ड्राइवर को भी गोली लगी। इसके बाद बस का नियंत्रण बेकाबू हुआ और खाई में जाकर गिर गई। इस हमले की चपेट में आए लोगों का इस हमले की बात पर ही दिल घबरा जाता है। इन लोगों को रियासी आतंकी हमले की बात सुनते ही डर जाता है, लेकिन वे सब कहते हैं कि भगवान ने उनकी जान बचा ली।
मीडिया रिपोर्इट्सस के मुताबिक आतंकी हमले के दौरान बस में गोंडा की रहने वाली एक औरत भी मौजूद थी। जांच के समय जब उसका नाम पूछा गया, तो उसने बताने से इनकार कर दिया। लेकिन इसके अलावा एक बात जरूर कही कि अगर बस खाई में नहीं गिरती तो आतंकी सभी को मार डालते। इस दौरान वो औरत बेहद डरी सहमी हालत में नज़र आ रही थी। उसने कहा कि 15 मिनट तक आतंकी गोलियां बरसाते रहे। लोग जितना डर के मारे चिल्ला रहे थे , आतंकी उतनी ही तेजी से फायरिंग कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: Apple को लेकर Elon Musk का फूटा गुस्सा, बोले बैन कर दूंगा एप्पल डिवाइज़
बस में सवार एक शख्स ने बयां की आंखों देखी
बस में वाराणसी का अतुल अपनी पत्नी के साथ बैठा था। उसने बताया कि वह अगली सीट पर बैठा था। अचानक गोलियों की आवाजें आने लगीं। बस के सामने का शीशा टूट गया। फिर पता चला कि बस को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई जा रही हैं। सभी यात्री बस के फर्श पर बैठ गए। फिर आपस में सभी यात्रियों ने इशारा किया कि सभी चुप हो जाएं। लेकिन बस हिलने लगी। यात्री एक-दूसरे से टकराने लगे। इसके बाद फिर कुछ यात्री चिल्लाने लगे। तभी आतंकियों ने दोबारा फायरिंग शुरू कर दी। इसके कुछ देर बाद ही बस खाई में गिर गई।