नई दिल्ली : आज यानी गुरुवार की सुबह को ही लखनऊ में समाजवादी और आम आदमी पार्टि की साथ में प्रेस कान्फ्रेंस हुई थी जिसमें सभी ने आपस में चुनावों को लेकर अपनी रणनीति को साझा किया और वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने अबकी बार इंडिया गठबंधन के जीतने का दावा किया है।
उस दौरान जब उनसे स्वाति मालिवाल के संबंध में जब सवाल का गया तो उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर बात की जा सकती है। वहीं दूसरी तरह अरविंद केजरीवाल तो स्वाति मालिवाल के साथ बदसलूकी मामले में चुप्पी साधे हुए ही दिखाई दिए।
‘बीजेपी को ही जवाब देना चाहिए..’ – संजय सिंह
जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से स्वाति मालिवाल के साथ बदसलूकी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी नहीं बोला फिर इसी बीच संजय सिंह ने सामने आकर माइक संभाला और उन्होंने चतुराई से बीजेपी पार्टी पर ही सवाल उठाते हुए उसे कठगरे में लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि “स्वाति मालिवाल के मामले में बीजेपी को ही जवाब देना चाहिए।
जब स्वाति क बार पहलवानों से मुलाकात करने जंतर मंतर गई थी तो उनके साथ बदसलूकी की गई थी बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए।“ इसके साथ ही उन्होंने सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का उदाहरण लेते हुए कहा कि मणिपुर से लेकर कर्नाटक तक सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना के मामले में बीजेपी को जवाब देना चाहिए।
आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है – संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि, “ आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है। देश के जितने भी मुद्दे हमने उठाए हैं, उस पर पीएम और बीजेपी को जवाब देना चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि, स्वाति मालिवाल के मुद्दे पर तो बीजेपी को ही जवाब देना चाहिए।